पांच केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई प्रतिभा खोज परीक्षा, एक निष्कासित

एससीईआरटी द्वारा रविवार को जिले के पांच केंद्रों पर प्रतिभा खोज व मेधा सह आय छात्रवृति परीक्षा का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 10:12 PM (IST)
पांच केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई प्रतिभा खोज परीक्षा, एक निष्कासित
पांच केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई प्रतिभा खोज परीक्षा, एक निष्कासित

बेगूसराय : एससीईआरटी द्वारा रविवार को जिले के पांच केंद्रों पर प्रतिभा खोज व मेधा सह आय छात्रवृति परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें दो हजार 952 के स्थान पर दो हजार 867 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 87 अनुपस्थित रहे। जबकि एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी श्यामबाबू राम ने बताया कि बीपी इंटर स्कूल में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बीपी-1 में 428 की जगह 408,

बीपी-2 में 600 के स्थान पर 569, बीएसएस कॉलेजीएट में 926 के स्थान पर 919, ओमर बालिका उच्च विद्यालय में 600 के स्थान पर 580 एवं जेके इंटर स्कूल में 400 के स्थान पर 391परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे। उन्होंने बताया कि जेके इंटर स्कूल से एक छात्रा को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है। डीईओ के अनुसार राष्ट्रीय मेधा सह आय छात्रवृति परीक्षा सरकारी मध्य विद्यालयों के अष्टम वर्ग के छात्र शामिल हुए थे। जबकि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में दशम वर्ग के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा सुबह दस बजे से दो बजे तक संचालित हुई थी। इस दौरान जिला के विभिन्न पदाधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया।

chat bot
आपका साथी