अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच की मांग

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के मामले क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 05:59 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच की मांग
अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच की मांग

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के मामले की जांच अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसी से कराने की मांग राजद के जिला मीडिया प्रभारी ने की है। एक प्रेस बयान जारी कर घटना पर उन्होंने दुख व्यक्त किया है। साथ ही कहा है कि इस दुखद घड़ी में राजद परिवार शहीद जवानों के परिवार के साथ खड़ा है। घटना पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू है और वहां के सत्ता की बागडोर केंद्र के हाथ में है। इसके बाद भी दो हजार पांच सौ सेना के जवानों का एक साथ निकलना एवं विस्फोटक लदी गाड़ी का सेना के काफिले में घुस जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। कहा, ब्लास्ट के बाद सेना के जवानों की गाड़ी पर गोली-बारी हुई है और आतंकी वहां से फरार हो जाते हैं, जो आश्चर्य की बात है। किसी अंदरूनी मदद की संभावना जताते हुए उन्होंने जांच तथा घटना की जिम्मेवारी लेते हुए प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग भी की है।

chat bot
आपका साथी