जिले में नौ केंद्रों पर होगी डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा

बेगूसराय। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद पटना द्वारा 25 एवं 26 सितंबर को आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन को ले अधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों की बैठक समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:14 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:14 PM (IST)
जिले में नौ केंद्रों पर होगी डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा
जिले में नौ केंद्रों पर होगी डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा

बेगूसराय। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद पटना द्वारा 25 एवं 26 सितंबर को आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन को ले अधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों की बैठक समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में हुई। बैठक में डीएम अरविद कुमार वर्मा एवं एसपी अवकाश कुमार ने अधिकारी एवं केंद्राधीक्षकों को स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा कराने का निर्देश दिया। अधिकारीद्वय ने कहा कि इसके लिए संबंधित सभी पदाधिकारियों को अपने निर्धारित उत्तरदायित्व का शत प्रतिशत निर्वहन करना होगा। परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 के प्रोटोकाल का भी शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश डीएम ने दिया। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के बीच शारीरिक दूरी, अभ्यर्थियों का सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिग आदि का शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में किसी भी तरह के कदाचार को रोकने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है। इसके तहत परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाने तथा बायोमीट्रिक पहचान की व्यवस्था की बात भी उन्होंने कही। डीएम ने सभी केंद्राधीक्षकों, वीक्षक, फ्लाइंग स्क्वायड एवं अन्य प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सजग रहकर परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया। बताते चलें कि 25 सितंबर को पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 1.15 बजे तक आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा विषय समूह पीई व पीपीई में कुल 7510 परीक्षार्थी तथा 26 सितंबर को दो पालियों क्रमश: 11.00 बजे पूर्वाह्न से 1.15 बजे अपराह्न तक विषय समूह पीएम में कुल 9528 एवं अपराह्न 2.00 बजे से अपराह्न 4.15 बजे तक आयोजित विषय समूह पीएमएम में कुल 2273 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बैठक में डीडीसी सुशांत कुमार, जिला स्थापना उप समाहर्ता संदीप कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण, सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी