सावन की अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

बेगूसराय सावन माह की अंतिम और पांचवीं सोमवारी को विभिन्न मंदिरों एवं शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। लॉकडाउन के कारण गढ़पुरा के हरिगिरी धाम में मंदिर का पट बंद रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:26 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 11:26 PM (IST)
सावन की अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
सावन की अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

बेगूसराय : सावन माह की अंतिम और पांचवीं सोमवारी को विभिन्न मंदिरों एवं शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। लॉकडाउन के कारण गढ़पुरा के हरिगिरी धाम में मंदिर का पट बंद रहा। बावजूद श्रद्धालुओं ने मंदिर के बरामदे पर ही फूल बेलपत्र चढ़ाकर एवं जल चढ़ाकर लौट गए। गढ़पुरा : सावन की पूर्णिमा के दिन अंतिम और पांचवीं सोमवारी के साथ ही रक्षाबंधन को लेकर बाबा हरिगिरिधाम में श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ देखी गई। दूर-दूर से आए लोगों ने बाबा भोलेनाथ के मंदिर की चौखट पर ही फूल बेलपत्र के साथ जल अर्पण किए। संभावित भीड़ को देखते हुए धाम परिसर में पुलिस बल को लगाया गया था। मंदिर के बाहर बरामदे पर ही जल अर्पण करने में भी सरकार के दिए गए निर्देश का अनुपालन लोग कर रहे थे। हरिगिरी धाम में जल अर्पण की व्यवस्था नहीं रहने के कारण गांव के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जल अर्पण किया। बलिया : बलिया एवं डंडारी के ग्रामीण क्षेत्रों में सावन माह की अंतिम सोमवारी पर शारीरिक दूरी बनाकर श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया। सुबह से ही गंगा एवं गंडक नदी में स्नान के बाद स्थानीय शिवालय पहुंचे एवं भोलेनाथ को फूल बेलपत्र चढ़कर पूजा अर्चना की। चेरिया बरियारपुर : जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच सोमवार को पांचवीं व आखिरी सोमवारी के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में भगवान शिव की पूजा के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। सुबह से ही शिवालयों में लोगों ने कोरोना की परवाह किए बगैर शिवलिग पर फूल बेलपत्र चढ़ाया और पवित्र जल से अभिषेक कर पूजा अर्चना की। मंदिरों में पूजा के लिए आनेवालों में महिलाएं तथा बच्चों की संख्या अधिक देखी गई। आखिरी सोमवारी एवं रक्षाबंधन का त्योहार एक ही दिन पड़ने को लोग शुभ संयोग मान रहे हैं।

chat bot
आपका साथी