सिमरिया में गंगा में डूबने से चमथा के वृद्ध की मौत

बेगूसराय। सिमरिया गंगा नदी तट के रामघाट पर शनिवार को गंगा स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 11:58 PM (IST)
सिमरिया में गंगा में डूबने से चमथा के वृद्ध की मौत
सिमरिया में गंगा में डूबने से चमथा के वृद्ध की मौत

बेगूसराय। सिमरिया गंगा नदी तट के रामघाट पर शनिवार को गंगा स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा-दो पंचायत वार्ड 14 निवासी 62 वर्षीय दिलीप राम के रूप में की गई। परिजनों ने स्थानीय गोताखोर अनिल निषाद, जाटो निषाद, कृष्ण कुमार, भरत कुमार, सभापति कुमार की मदद से 24 घंटे बाद नदी से शव को बाहर निकाला। इसके बाद चकिया ओपी प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पुत्र सुरेंद्र राम के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है। सुरेंद्र ने बताया कि शनिवार को उनके पिता गंगा स्नान करने आए थे। स्नान के दौरान पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चले गए। जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी