पंसस की बैठक में छाया रहा जविप्र में लूट-खासोट का मुद्दा

प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में तीन माह बाद पंसस एवं मुखिया की बैठक हुई।

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 06:38 PM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 06:38 PM (IST)
पंसस की बैठक में छाया रहा जविप्र में लूट-खासोट का मुद्दा

(बेगूसराय) : प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में तीन माह बाद पंसस एवं मुखिया की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख फूलन देवी ने की। बैठक के बाद नौला, मुजफरा, गेन्हरपुर, जगदर पंचायत के जनप्रतिनिधि, नौला मुखिया अनिता देवी, पंसस शिव नारायण ¨सह, अनामिका देवी, पर्रा पंचायत की गीता ठाकुर, गेन्हरपुर मुखिया रामशंकर दास, जगदर पंसस, अर¨वद सहनी ने जन वितरण प्रणाली के विक्रेता द्वारा व्यापक पैमाने पर राशन किरासन घोटाला का मामला उठाया। कहा जनप्रतिनिधियों की जांच प्रतिवेदन पर पदाधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं करने के सवाल पर घंटों बहस हुई। वहीं पर्रा पंचायत के मुखिया लाल बहादुर शर्मा के द्वारा पर्रा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में व्यापक गड़बड़ी पर चर्चा की। वहीं उप प्रमुख मृत्युंजय कुमार एवं भवानंदपुर मुखिया मेराज अंसारी ने वीरपुर पीएचसी में व्यापक भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर सदन में गर्माहट ला दिया। बैठक में शिक्षा के सवाल पर वीरपुर पश्चिम मुखिया पंकज ¨सह और वीरपुर की मुखिया श्रुति गुप्ता ने उर्दू प्राथमिक विद्यालय खोलने के साथ शिक्षा में सुधार की की मांग की। बैठक में बीडीओ मनीष कुमार, सीओ सह एमओ सुजीत सुमन, जिप सदस्य सुल्ताना बेगम, विजय तिवारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी