हत्याकांड के तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेगूसराय : पान दुकानदार रामदीरी लवहरचक निवासी मोहन ¨सह हत्याकांड मामले में वर्षो से फरा

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 08:29 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 08:29 PM (IST)
हत्याकांड के तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेगूसराय : पान दुकानदार रामदीरी लवहरचक निवासी मोहन ¨सह हत्याकांड मामले में वर्षो से फरार चल रहे हत्यारोपी ठुठ्ठी सिराजपुर निवासी मनोज चौधरी के पुत्र शुभम कुमार व बेगूसराय हेमरा निवासी बब्लु ¨सह के पुत्र मुरारी कुमार को नगर थाना की पुलिस ने रविवार की रात सर्वोदय नगर मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया। पान दुकानदार की हत्या नगर थाना क्षेत्र के बीपी स्कूल चौक पर 8 फरवरी 2014 को कर दी गई थी। पुलिस ने इन दोनों के अलावा इनके साथी रामदीरी नकटी निवासी अरुण ¨सह के पुत्र अमित कुमार को बछवाड़ा थाना कांड संख्या 3-15 में फतेहा निवासी अरविन्द चौधरी के हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। उक्त बातें नगर थाना अध्यक्ष मो. इस्लाम अंसारी ने कहीं। उन्होंने बताया कि अरविन्द चौधरी के हत्या मामले में शुभम कुमार भी आरोपी है। उन्होंने बताया कि इन तीन हत्यारोपियों के अलावा पुलिस ने जालसाजी के आरोपी साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बिन्दटोली निवासी धनिक शर्मा के पुत्र मनोज शर्मा तथा लक्ष्मीपुर निवासी जामुन यादव के पुत्र योगी यादव को भी छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी अमित कुमार को बछवाड़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है जबकि अन्य चार अभियुक्तों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी