चुनावी रंजिश में गोलीबारी, तीन घायल

बेगूसराय : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दियारा में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई म

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 07:36 PM (IST)
चुनावी रंजिश में गोलीबारी, तीन घायल

बेगूसराय : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दियारा में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट व गोलीबारी में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो युवकों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जबकि तीसरे घायल को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घायलों में चमथा, दियारा निवासी रामबालक ¨सह के पुत्र राजकिशोर कुमार, धीपल दास के पुत्र अनिल दास तथा रामेश्वर महतो के पुत्र वीरेंद्र महतो शामिल है। घायलों ने बताया कि उनके पंचायत का पूर्व मुखिया राकेश ¨सह, मुखिया प्रत्याशी रामा पासवान के समर्थन में अपने समर्थकों के साथ वोटरों के बीच बुधवार की रात्रि में रुपये व शराब बांट रहे थे। इसी बात का विरोध करने वे लोग अपने मुखिया प्रत्याशी संजय दास के साथ वहां पहुंचे। यह देख राकेश ¨सह व उनके समर्थक मुकेश ¨सह, रौशन ¨सह, मुरारी ¨सह, विवेक ¨सह व कन्हैया ¨सह ने अंधाधुंध फाय¨रग करना शुरू कर दी। गोलीबारी शुरू होते ही लोगों में भगदड़ मच गई। भागने के क्रम में ही विकलांग वीरेंद्र महतो के पेट में गोली लग गई। जबकि राजकिशोर के सिर में तथा अनिल दास के पैर में गोली लगी। घायलों में वीरेंद्र महतो की स्थिति गंभीर बताई गई है। घायलों ने नगर थाना पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं गोलीबारी करने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी