भाकपा-माले का प्रखंड कार्यालय पर धरना

भाकपा-माले वीरपुर प्रखंड इकाई के द्वारा वीरपुर प्रखंड कार्यालय पर शनिवार ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jul 2017 10:40 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jul 2017 10:40 PM (IST)
भाकपा-माले का प्रखंड कार्यालय पर धरना
भाकपा-माले का प्रखंड कार्यालय पर धरना

बेगूसराय। भाकपा-माले वीरपुर प्रखंड इकाई के द्वारा वीरपुर प्रखंड कार्यालय पर शनिवार को राजकुमार साह की अध्यक्षता में विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना को संबोधित करते हुए पार्टी नेता दिवाकर कुमार ने वीरपुर बीडीओ एवं सीओ से मांग की है कि प्रखंड क्षेत्र के पर्चाधारियों को पर्चेवाली जमीन पर अविलंब दखल कब्जा कराई जाए। सभी भूमिहीनों को पांच डिसमिल वास की भूमि के लिए जमीन उपलब्ध कराने, सी¨लग गैर मजरुआ आम एवं खास भूदान की जमीन को गरीबों के बीच बांटे जाने, किसानों के द्वारा उत्पादित वस्तुओं का उचित मूल्य देने सहित सात सूत्री मांगों पर विस्तार से चर्चा की। धरना को संबोधित करते हुए चंद्रदेव वर्मा ने केंद्र सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए कहा, नोटबंदी के माध्यम से जीएसटी के माध्यम से भारत के गरीब गुरबों का काम छीना है। केंद्र सरकार बिजली सब्सिडी, गैस सब्सिडी, राशन सब्सिडी के नाम पर गरीबों का खून चूसकर अमीरों के खजानों को भरने का काम किया है। वहीं देश की सीमा पर सुरक्षा में सरकार को विफल बताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी अपनी भड़ास निकाली। धरना कार्यक्रम को बैजू ¨सह, लक्ष्मण ¨सह, गौरी पासवान, नन्हकू पासवान आदि ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी