गरीबों के सवाल पर सरकार गंभीर नहीं है : चंद्रदेव

भाकपा माले के नगर इकाई की बैठक रविवार को पार्टी के जिला कार्यालय में संपन्न ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Mar 2017 06:51 PM (IST) Updated:Sun, 19 Mar 2017 06:51 PM (IST)
गरीबों के सवाल पर सरकार गंभीर नहीं है : चंद्रदेव
गरीबों के सवाल पर सरकार गंभीर नहीं है : चंद्रदेव

बेगूसराय। भाकपा माले के नगर इकाई की बैठक रविवार को पार्टी के जिला कार्यालय में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता सुरेश पासवान एवं सुनीता शर्मा ने संयुक्त रूप से की। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के पूर्व जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा ने कहा कि सरकार गरीबों के सवाल पर गंभीर नहीं है। चाहे वह जमीन व आवास का मामला हो या फिर रोजगार का। उन्होंने कहा कि सरकार डपोरशंखी घोषणाओं के जरिए गरीबों को ठगने का कार्य कर रही है। कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना में नकद योजना को लाकर संविधान प्रदत्त भोजन के अधिकार से गरीबों को वंचित करने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। वहीं रसोई गैस के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि कर फ्री गैस कनेक्शन का मजाक उड़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह रवैया गरीब एवं मध्यम वर्ग को संकट में डालने का कार्य की है। जिसके खिलाफ संघर्ष की जरूरत है। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी नेता राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी द्वारा घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन के दौरान बेगूसराय अंचल के सीओ द्वारा एनएच-31 किनारे बसे गरीब लोगों का सर्वेक्षण कराने का आश्वासन तो दिया गया। परंतु कर्मचारी द्वारा इसकी अनदेखी की जा रही है। जिसके खिलाफ आंदोलन को और तेज करना होगा। बैठक में वास-आवास सहित अन्य समस्याओं के सवाल को ले 31 मार्च को सदर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में पार्टी के कार्यालय सचिव रामावतार चौधरी के समक्ष कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

chat bot
आपका साथी