खोदावंदपुर व नावकोठी प्रखंड की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई मतगणना

बेगूसराय। जिले के खोदावंदपुर एवं नावकोठी प्रखंड की मतगणना शुक्रवार को निर्धारित अलग-अलग केंद्र पर शुरू हुई। नावकोठी प्रखंड की मतगणना जीडी कालेज स्थित मतगणना परिसर तथा खोदावंदपुर प्रखंड की मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में सुबह 8.00 बजे से शुरू हुई। मतगणना को ले सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:15 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:15 PM (IST)
खोदावंदपुर व नावकोठी प्रखंड की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई मतगणना
खोदावंदपुर व नावकोठी प्रखंड की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई मतगणना

बेगूसराय। जिले के खोदावंदपुर एवं नावकोठी प्रखंड की मतगणना शुक्रवार को निर्धारित अलग-अलग केंद्र पर शुरू हुई। नावकोठी प्रखंड की मतगणना जीडी कालेज स्थित मतगणना परिसर तथा खोदावंदपुर प्रखंड की मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में सुबह 8.00 बजे से शुरू हुई। मतगणना को ले सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविद कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने मतगणना कार्य का जायजा लिया तथा अधिकारी व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि दोनों प्रखंड की मतगणना का कार्य शांतिपूर्वक चल रहा है। अधिकारियों को पारदर्शी तरीके से मतगणना करने तथा सभी अभ्यर्थियों के संतुष्ट होने के बाद ही परिणाम की घोषणा करने का निर्देश दिया गया है। मतगणना उपरांत परिणाम की घोषणा के बाद किसी भी अभ्यर्थी को किसी प्रकार का कन्फ्यूजन नहीं रहे। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान एक-एक वोट का मिलान करने तथा संतुष्ट होने के बाद ही परिणाम की घोषणा करने का निर्देश निर्वाची अधिकारी को दिया गया है। जिसके कारण मतगणना की गति थोड़ी धीमी लग रही है।

बिना जांच प्रवेश की नहीं थी अनुमति : जीडी कालेज स्थित मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए बिना जांच प्रवेश की अनुमति नहीं थी। कालेज के मुख्य द्वार पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल मौजूद थे, जो केंद्र के अंदर जाने वाले हर व्यक्ति के प्राधिकार पत्र के साथ उस व्यक्ति की गहन जांच कर रहे थे। बिना प्राधिकार पत्र के किसी भी अभ्यर्थी एवं मतगणना अभिकर्ता को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।

मतगणना की धीमी गति से परेशान दिखे लोग : शुक्रवार को हो रही मतगणना की रफ्तार धीमी रही। जिसके कारण मतगणना में शामिल होने वाले व परिणाम की जानकारी लेने वाले लोग भी परेशान दिखे। परिसर के अंदर मौजूद लोग एक-दूसरे से पूछते रहे कि उनके पद के मतों की गिनती कब शुरू होगी। कभी-कभी मतगणना हाल से होने वाली घोषणा पर भी लोग टकटकी लगाए देखे गए। किसी ने साइकिल के कैरियर पर तो किसी ने बांस-बल्ला पर बैठकर बिताया समय : जीडी कालेज परिसर स्थित मतगणना केंद्र में अभिकर्ता व उम्मीदवारों की काफी भीड़ थी। अभिकर्ता व अभ्यर्थी के बैठने के लिए बनाए गए टेंट में भी लोग साइकिल लगा रखे थे और एक महिला अभ्यर्थी उस साइकिल के कैरियर पर बैठकर मतगणना के लिए अपनी बारी का इंतजार करती रही। वहीं कुछ युवा टेंट के बांस-बल्ले पर बैठे दिखे। टेंट में बैठने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण अभ्यर्थी व अभिकर्ता जमीन पर बैठकर ही समय बीताते रहे।

पुलिस जवानों को भी था आराम : जीडी कालेज स्थित मतगणना परिसर में पुलिस जवानों को भी आराम था। यहां सुरक्षा व्यवस्था के ख्याल से बनाए गए चेक नाका में बोरी तो लगी थी, लेकिन कोई पुलिस जवान मौजूद नहीं थे। इसी प्रकार नियंत्रण कक्ष के समीप आधा दर्जन से अधिक पुलिस जवान कुर्सियों पर बैठकर आराम फरमाते रहे।

chat bot
आपका साथी