अतिक्रमण को ले पुलिस-पब्लिक की बैठक

बेगूसराय : जागरण में छपी खबर सड़क और नाले का फर्क मिटा, प्रशासन और जनता को जगाने का

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 08:50 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 08:50 PM (IST)
अतिक्रमण को ले पुलिस-पब्लिक की बैठक

बेगूसराय : जागरण में छपी खबर सड़क और नाले का फर्क मिटा, प्रशासन और जनता को जगाने का काम किया। इसका असर मंगलवार को मध्य विद्यालय वीरपुर पूर्वी में देखने को मिला। वीरपुर पश्चिम के मुखिया पंकज कुमार ¨सह की पहल पर वीरपुर दोनों पंचायत के जन प्रतिनिधि और बीडीओ, थानाध्यक्ष ने जनता के समक्ष संयुक्त रूप से बैठक कर वीरपुर की स्वच्छता, नाला अतिक्रमण, पानी की निकासी, बिजली की समस्या पर घंटों विचार किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगले रविवार को दस बजे दिन से वीरपुर बाजार को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधि एक साथ रहेंगे। बैठक में प्रमोद चौधरी, सरपंच कृष्णनंदन ¨सह, मुखिया श्रुति गुप्ता, मो. खालिद, मो. अफरोज, राम कुमार, डॉ. हस्मत, उप मुखिया विकास कुमार, उप मुखिया सुशील कुमार, श्यामनंदन झा, फूलचंद यादव, अशोक चौधरी, पंकज चौधरी, रामप्रवेश चौधरी, राजेश कुमार, पृथ्वीचंद्र चौधरी, रामनंदन चौधरी, मो. मोख्तार, विनोद ¨सह, सुरश्याम दास, चुनु कुमार चंदन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी