शिक्षा के मौलिक अधिकार का हनन कर रही है सरकार

(बेगूसराय) : केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा के मौलिक अधिकार का अपहरण किया जा रहा है। सरक

By Edited By: Publish:Wed, 22 Jun 2016 07:31 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jun 2016 07:31 PM (IST)
शिक्षा के मौलिक अधिकार का हनन कर रही है सरकार

(बेगूसराय) : केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा के मौलिक अधिकार का अपहरण किया जा रहा है। सरकार की आर्थिक नीति से देश के दस करोड़ नौजवान बेरोजगार हो चुके हैं। उक्त बातें भाकपा कार्यालय सूर्यनारायण ¨सह स्मारक में बुधवार को पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद ¨सह ने एआईएसएफ व एआइवाइएफ के संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। पूर्व सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गठित शिक्षा आयोग की सिफारिश सरकार सार्वजनिक नहीं कर रही है। विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों को जनवादी हकों से वंचित करने का फैसला सरकार ने लिया है। जिससे छात्रों में व्यापक आक्रोश देखा जा रहा है। उन्होंने तमाम छात्र संगठनों को समान शिक्षा प्रणाली लागू करने और शिक्षा के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुटता दिखाने का आह्वान किया है।चूंकि शिक्षा बचाओ देश बचाओ ही आज के समय में सबसे बड़ी देशभक्ति है। बैठक में एआइवाइएफ के राज्य सचिव संजीव ¨सह ने छात्र नेता कन्हैया के आगमन को लेकर की जा रही तैयारी पर चर्चा करते हुए छात्रों को संघर्ष यात्रा में शामिल होकर भाग्य विधाता के साथ खिलवाड़ करने वाले को कड़ी चुनौती देने की जोरदार अपील की। बैठक में आगामी 30 जून को बेगूसराय में आयोजित कन्हैया की सभा में दो हजार छात्र व युवाओं को सम्मिलित होने का निर्णय लिया गया। मौके पर भाकपा जिला मंत्री गणेश ¨सह, अंचल मंत्री शिव सहनी, यूथ फेडरेशन के प्रखंड अध्यक्ष संजय राय, सचिव जितेंद्र जीतू, मुखिया रामप्रयाग राय, सूर्यकांत पासवान, संजय महतो, बलराम स्वर्णकार, राजकिशोर गुप्ता, सिकंदर पासवान, भुवनेश्वर सदा के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी