रंगारंग कार्यक्रम के साथ चंद्रशेखर जन्मोत्सव हुआ संपन्न

(बेगूसराय) : सबका बिहार, ये मेरा बिहार है.. के भावपूर्ण नृत्य के साथ संपन्न हुआ जन्मोत्सव

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 06:52 PM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 06:52 PM (IST)
रंगारंग कार्यक्रम के साथ चंद्रशेखर जन्मोत्सव हुआ संपन्न

(बेगूसराय) : सबका बिहार, ये मेरा बिहार है.. के भावपूर्ण नृत्य के साथ संपन्न हुआ जन्मोत्सव 2016। सूफी संगीतों जनवादी गीतों, शास्त्रीय व लोक नृत्यों और नाटकों की प्रस्तुति से मध्य विद्यालय बीहट स्थित चंद्रशेखर कलाग्राम अभिभूत हो उठा। पटना, सीवान, भागलपुर, कटिहार के कलाकारों की उम्दा प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया। समापन समारोह के मौके पर सर्वप्रथम भारतीय नृत्य कला मंदिर की प्राध्यापिका प्रो. सुदीपा घोष ने अपने शिष्यों के साथ भरतनाट्यम की प्रस्तुति कर लोगों का दिल जीत लिया। इनके साथ राधिका, अदिति, सान्या की लयबद्ध प्रस्तुति शानदार रही। जबकि पटना सुरांगन की प्रस्तुति बिहार दर्पण बेहतर रहा। जितेंद्र कुमार के निर्देशन में प्रस्तुत नृत्य हर किसी दर्शक के जेहन में उतर गया। सूफी संगीत प्रस्तुत करने जीरादेई सीवान की टीम परिवर्तन ने आशुतोष कुमार मिश्र के निर्देशन में अपनी प्रस्तुति दी। संगीत पर सीताराम ¨सह, अवध शुक्ला, अशोक कुमार पासवान सहित अन्य कलाकार थे। वहीं पटना सिटी इप्टा द्वारा नाटक एक था गदहा उर्फ अलादाद खां और बीहट इप्टा द्वारा पीयूष मिश्रा के निर्देशन में नाटक गबरघिचोर की प्रस्तुति हुई। नाटक में आनंद कुमार, कुणाल, गंगासागर मालाकार सहित अन्य शामिल थे। मौके पर बीहट इप्टा के रमेश शर्मा, अमरनाथ ¨सह, अशोक पाठक, चंद्रमौली प्रसाद ¨सह, रामउदगार ¨सह, दिनेश झा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी