पूर्व मंत्री की पुत्री हत्या मामले की जांच में बाड़ा पहुंची डीएसपी

बेगूसराय : प्रखंड के चर्चित हत्याकांड पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी की पुत्री संगीता देवी हत्याकांड क

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 07:54 PM (IST)
पूर्व मंत्री की पुत्री हत्या मामले की जांच में बाड़ा पहुंची डीएसपी

बेगूसराय : प्रखंड के चर्चित हत्याकांड पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी की पुत्री संगीता देवी हत्याकांड की जांच करने मंझौल डीएसपी ममता कल्याणी सोमवार को बाड़ा पहुंची। डीएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीओ नोट किया। घटना के वक्त मौजूद लोगों से पूछताछ की। वहां मौजदू संगीता के परिजनों एवं ग्रामीणों ने संगीता के मौत का कारण उसके अपने ही बोलेरो से ठोकर से जख्मी होना बताया। मौके पर मंझौल ओपी के एसआई उमेश कुमार, स्थानीय थाना के एएसआई अब्दुल रज्जक खान मौजूद थे।

बताते चलें कि बाड़ा निवासी स्व. संतोष सहनी की पत्नी तथा प्रदेश के पूर्व पशुपालन मंत्री वैद्यनाथ सहनी की पुत्री संगीता की मौत इलाज के दौरान 21 जुलाई को बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में हो गई थी। इस मामले में पूर्व मंत्री ने उसका संपत्ति हड़पने के लिए अपनी पुत्री की हत्या का कारण उसके परिजनों द्वारा पीट पीट कर करना बताया है। इस मामले में खोदावंदपुर थाना में कांड दर्ज कराते हुए संगीता के सास, ससुर, देवर, ननद, जेठ, जेठानी सहित कुल सात को नामजद किया है। सोमवार को ही डीएसपी ने अपहरण व एसटीएसटी का एक मामले की भी जांच की। जिस मामले में बाड़ा के पान दुकानदार दिनेश चौरसिया से रंगदारी मांगने तथा इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा एसएच 55 को जाम करने के कारण सड़क जाम करने वालों के विरुद्ध स्थानीय पुलिस द्वारा खोदावंदपुर थाना में दर्ज की गई थी।

chat bot
आपका साथी