छिटफुट घटनाओं के साथ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

(बेगूसराय) : प्रखंड के 18 पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नौवें चरण में गुरुवार को छि

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 07:41 PM (IST)
छिटफुट घटनाओं के साथ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

(बेगूसराय) : प्रखंड के 18 पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नौवें चरण में गुरुवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। बछवाड़ा प्रखंड के 248 मतदान केन्द्रों में से एक मतदान केंद्र संख्या 40 को छोड़कर सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदाता मतदान के लिए काफी संख्या में पहुंचने लगे। मतदान को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। इलाके के विभिन्न बूथों पर महिलाओं की भीड़ काफी देखी गई। दोपहर में कड़ी धूप के कारण मतदान कुछ धीमा पड़ा। फिर धूप ढलते ही मतदाताओं का आना शुरू हो गया। वहीं मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इतजाम किए गए थे। मतदान को लेकर पुलिस बल के जवान दिन भर क्षेत्र में गश्ती करते देखे गए। वहीं सभी बूथों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। मतदान के दौरान जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नौसाद युसूफ व एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने खुद पदाधिकारियों की टीम के साथ गो¨वदपुर-तीन चमथा एक, दो, तीन समेत दियारा इलाके के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया। मतदान के जायजा के दौरान जिला निर्वाची पदाधिकारी ने सभी मतदान कर्मी पदाधिकारी व सभी दंडाधिकारी से संपर्क कर चुनाव की हर गतिविधी पर नजर बनाए रखे रहे। चुनाव निरीक्षण के दौरान एएसपी कुमार मयंक, डीएसपी हरिशंकर ¨सह, एसडीओ राकेश कुमार झा बीडीओ वीरेंद्र कुमार ¨सह समेत पदाधिकारी मौजूद थे। प्रखंड निर्वची पदाधिकारी सह बीडीओ विरेन्द्र कुमार ¨सह बताया कि बछवाड़ा में कुल 68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदाताओं ने किया मतदान का बहिष्कार

संवाद सूत्र, बछवाड़ा (बेगूसराय) : बछवाड़ा प्रखंड के गो¨वदपुर-तीन पंचायत के वार्ड नंबर दो के मतदाताओं ने मतदान केंद्र विद्यालय के नाम बदले जाने को लेकरे मतदान का बहिष्कार किया। वार्ड नंबर दो के मतदाता रघुपति राय, मुकेश कुमार, ब्रजकिशोर राय, अनिल झा, प्रमोद राय, हरेराम राय, रुपेश कुमार समेत सैकड़ों मतदाताओं ने बताया कि वर्षों से हमलोग मतदान केंद्र संख्या 40 पर मतदान करते आए हैं। वह मतदान केंद्र मध्य विद्यालय दुलारपुर दियारा स्थित समसीपुर पर है। यह विद्यालय का नाम प्रारंभ से समसीपुर भीठ था। लेकिन जब दुलारपुर दियारा मध्य विद्यालय का कटाव हुआ तो विद्यालय को समसीपुर भीठ स्थित प्राथमिक विद्यालय समसीपुर भीठ में विलीन कर विद्यालय का नाम मध्य विद्यालय दुलारपुर दियारा समसीपुर भीठ के नाम से प्रचलित हो गया। वर्तमान में चुनाव के दौरान मध्य विद्यालय दुलारपुर दियारा बांध के बगल में किए जाने व समसीपुर भीठ का नाम हटाने से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया। ग्रामीणों का कहना था कि जो विद्यालय का नाम पहले था वही रहना चाहिए। ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से विद्यालय के नाम में परिवर्तन करने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नौसाद युसूफ व एसपी रंजीत कुमार मिश्रा, एसडीओ राकेश कुमार झा, बीडीओ वीरेंद्र कुमार ¨सह समेत पदाधिकारी ने ग्रामीण मतदाताओं को समझाने का प्रयास किए। लेकिन मतदाता अपनी बात पर अड़े रहे । जिस कारण केंद्र संख्या 40 पर दिन भर मतदान कर्मी मतदाताओं का इंत•ार करते रहे। इस संबंध में प्रखंड निर्वाची प्रदाधिकारी सह बीडीओं विरेन्द्र कुमार ¨सह ने बताया कि मतदान केंद्र संख्या 40 पर एक भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया है।

चमथा प्रतिनिधि के अनुसार बछवाड़ा थाना अंतर्गत चमथा पंचायत एक एवं दो के मतदान केंद्रों का जायजा डीएम नौशाद युसूफ एवं एसपी रंजीत कुमार मिश्र, एसएसपी कुमार मयंक ने लिया। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिसिया चौकसी बढ़ाई गई। बीती रात हुई गोलीबारी को लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। मतदाताओं से भयमुक्त मतदान को प्रेरित किया। कड़ाके की धूप के बावजूद भी मतदाता मतदान को डटे रहे। चिलचिलाती धूप में भी घर की ¨चता को छोड़ महिलाएं चुनाव के प्रति उत्साहित दिखीं। निरीक्षण में डीएम, एसपी व एसएसपी के अलावा, डीडीसी कंचन कपूर, एसडीआ मंझौल विद्यानंद ¨सह, डीएसपी मंझौल ममता कल्याणी, डीपीआरओ लोकेश कुमार, बीडीओ मटिहानी, बीडीओ चेरिया बरियारपुर, बीडीओ साहेबपुर कमाल एवं उत्पाद विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

डीएम ने की ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट

चमथा (बेगूसराय) :जिलाधिकारी मो. नौशाद युसूफ ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चमथा दियारा के सभी चौक चौराहों बाजार में संदिग्ध शराबियों की जांच की। शराबबंदी को लेकर जिला प्रशासन ने चौकसी बढ़ाई। ईट भट्ठा, चिमनी, चिह्नित जगहों पर शराबियों को रोककर, ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांचोपरांत एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। साथ ही जांचोपरांत पुष्टि होने पर जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी