'हाय रे दुनिया' नाटक में मौजूदा हालात पर प्रहार

बेगूसराय : संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं कल्याण केन्द्र के सहयोग से सोशल ए

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 06:24 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 06:24 PM (IST)
'हाय रे दुनिया' नाटक में मौजूदा हालात पर प्रहार

बेगूसराय : संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं कल्याण केन्द्र के सहयोग से सोशल एंड कल्चरल आर्गेनाइजेशन की ओर से शुक्रवार को जुबली हॉल में 'हाय रे दुनिया' नाटक का मंचन किया गया। इम्तियाजुल हक डब्लू द्वारा लिखित एवं मुनमुन कुमारी द्वारा निर्देशित नाटक में देश की मौजूदा हालात पर प्रहार किया गया। नाटक में बेरोजगारी, महंगाई से आमजन की परेशानी को दिखाया गया है। वहीं दूसरी ओर राजनेता सत्ता, जात-पात, ऊंच-नीच की राजनीति में व्यस्त हैं। हॉल में मौजूद लोगों ने नाटक का जमकर लुत्फ उठाया। इससे पूर्व बरौनी रिफाइनरी के डीजेएम आरके झा, बीटीयूएम के यूनियन पदाधिकारी रजनीश, ललन, फुलेना राय, राजीव रंजन, दिलीप कुमार सिन्हा, मो. शारिक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। नाटक में आकाश कुमार, मोनी कुमारी, दिवाकर कुमार, मुनमुन कुमारी, रेश कुमार, राधा कुमारी, हरिशचन्द्र कुमार, अनिता राज, राहुल कुमार आदि शामिल थे। मंच संचालन कल्याण केन्द्र के महेश राव, प्रकाश परिकल्पना रोशन कुमार, मंच परिकल्पना मनोज कुमार, रूपसज्जा, डॉ. रंजीत श्रृष्टि, संजय राज, फैयाजुल हक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी