विद्यालय के वरीय शिक्षक को प्रभार देने का निर्देश जारी

बेगूसराय। प्रखंड के दस विद्यालयों में प्रभारी के पद पर कार्यरत कनीय शिक्षक को अपने वरीय शिक्ष

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 07:55 PM (IST)
विद्यालय के वरीय शिक्षक को प्रभार देने का निर्देश जारी

बेगूसराय। प्रखंड के दस विद्यालयों में प्रभारी के पद पर कार्यरत कनीय शिक्षक को अपने वरीय शिक्षकों को प्रभार देने का निर्देश मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जारी किया है। जिला पदाधिकारी के पत्रांक 221 दिनांक 4.2.2016 व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के पत्रांक 360 दिनांक 7.2.2016 के आलोक में बीईओ वैद्यनाथ प्रसाद ने मध्य विद्यालय खोदावंदपुर के प्रभारी पूनम को अरुण कुमार, मध्य विद्यालय मेघौल के प्रभारी देव कुमार भूषण को प्रभारी कुमारी, मवि मदुआलपुर के प्रभारी सुरेश प्रसाद महतो को कल्याणी प्रसाद, उमवि प्रखंड कॉलोनी के प्रभारी रामनारायण मेहता को मंजू कुमारी को, उमिव मुसहरी के प्रभारी प्रेमचंद मिश्र को रामबालक महतो, उमवि मलमल्ला के प्रभारी धनंजय कुमार को प्रमोदकुमार राम, उमवि चकबा के प्रभारी आरती कुमारी को श्यामाकांत प्रसाद ¨सह, उमवि सागी हिन्दी के प्रभारी सुमित्रा देवी को केशरी कुमार साहु, उमवि बाड़ा के प्रभारी सुनैना कुमारी को नगीना झा तथा उमवि सदर बाजार के प्रभारी सुनील कुमार सुमन को जगदीश ¨सह को प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है। कहा, तीन दिनों के भीतर प्रभारी समर्पित कर अधोहस्ताक्षरी को सूचित करना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी