24 घंटे बाद भाकपा-माले का अनशन समाप्त

पांच सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को भाकपा-माले व खेग्रामस के कार्यकर्ता वार्ता विफल होने पर बैठ अनशन पर बैठ गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Mar 2017 03:06 AM (IST) Updated:Fri, 10 Mar 2017 03:06 AM (IST)
24 घंटे बाद भाकपा-माले का अनशन समाप्त
24 घंटे बाद भाकपा-माले का अनशन समाप्त

बेगूसराय। पांच सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को भाकपा-माले व खेग्रामस के कार्यकर्ता वार्ता विफल होने पर बैठ अनशन पर बैठ गए थे। गुरुवार को बीडीओ संजय कुमार दास तथा सीओ अनिल कुमार पंजियार से वार्ता के बाद अनशन समाप्त हुआ। वार्ता में माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार, खेग्रामस के जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा, रामचंद्र राम, उतिम पासवान, गौरी पासवान, राजेश श्रीवास्तव, फुलेना पासवान, अर्जुन पासवान, रामबदन पासवान, नूर आलम शामिल थे। मौके पर नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, सरकार और प्रशासन गरीबों को जमीन नहीं देना चाहती है। लड़ कर यदि गरीब जमीन दखल करते हैं तो सामंती अपराधी ताकतें उन्हें बेदखल करने की कोशिश करती है। इसके खिलाफ लड़ाई की जरूरत है। नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए कहा, सरकार गरीबों से गद्दारी और अमीरों, कारपोरेट घरानों से यारी में लगी है।

chat bot
आपका साथी