स्कूल कॉलेजों से दलाल को रखा जाए दूर : देवदत्त

बेगूसराय : आजादी के 70 वर्ष बीतने के बावजूद भी देश में अच्छी शिक्षा नीति नहीं आई है। छात्र ए

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 04:41 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 04:41 PM (IST)
स्कूल कॉलेजों से दलाल को रखा जाए दूर : देवदत्त

बेगूसराय : आजादी के 70 वर्ष बीतने के बावजूद भी देश में अच्छी शिक्षा नीति नहीं आई है। छात्र एमए, बीएम डिग्री लेकर भटक रहे हैं। जिसके पास पूंजी है। वहीं नौकरी कर पाता है। आज निर्दोष लोगों को जेल में डाल दिया जाता है और हत्यारा घूमता रहता है। नरेन्द्र मोदी विदेश घूमने में लगे हुए हैं और नीतीश जी शराबबंदी को लेकर डंका पीट रहे हैं। गिरती शिक्षा व्यवस्था को लेकर आगामी 27 अक्टूबर को एसएफआइ बैठक कर प्रदर्शन करेगी। उक्त बातें एसएफआइ के जिला संयोजक देवदत्त कुमार ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिरों से दलालों को दूर किया जाना चाहिए। तभी शिक्षा में सुधार आएगा।

chat bot
आपका साथी