एबीवीपी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला समीक्षा बैठक शुक्रवार को लोहियानगर में ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 03:06 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 03:06 AM (IST)
एबीवीपी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित
एबीवीपी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

बेगूसराय । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला समीक्षा बैठक शुक्रवार को लोहियानगर स्थित जिला प्रमुख के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख विजेंद्र कुमार तथा संचालन जिला संयोजक अरुण कुमार ने किया ।

बैठक में एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी एवं जिला प्रमुख विजेंद्र कुमार के द्वारा परिषद द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि परिषद विगत वर्ष से विभिन्न शैक्षणिक समस्या को लेकर आंदोलन कर रही है, जिसमें एचएम घोटाला, केन्द्रीय विश्वविद्यालय व मेडिकल कॉलेज की स्थापना, अधिक से अधिक डिग्री कालेज खोलवाने, निजी एवं प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने आदि प्रमुख मुद्दे शामिल थे। दोनों नेताओं ने कहा कि परिषद इनसब समस्या को लेकर आंदोलन को और तेज करेगा। जिला संयोजक अरुण कुमार व नगर अध्यक्ष रिषभ कुमार ने कहा कि बेगूसराय के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। विश्वविद्यालय खुले मेडिकल कॉलेज खुले इसको लेकर परिषद लगातार आंदोलन कर रही है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ब्रजेश कुमार एवं सोशल मीडिया प्रभारी घनश्याम देव ने कहा कि निजी एवं प्राइवेट स्कूलों की मनमानी चलती है । छात्रों से विभिन्न मध्य में अवैध वसूली की जा रही है। इस अवसर पर नगर सह मंत्री आजाद कुमार पुरुषोत्तम प्यारे सोनू कुमार राज कुमार राजा दीपक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी