नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

बेगूसराय। बरौनी प्रखंड स्थित शहीद नीरज स्मृति सभागार में त्रिस्तरीय पंचायती राज के नवनिर्वाचित जन

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 03:05 AM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 03:05 AM (IST)
नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

बेगूसराय। बरौनी प्रखंड स्थित शहीद नीरज स्मृति सभागार में त्रिस्तरीय पंचायती राज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण में बरौनी प्रखंड के हाजीपुर, पिपरा देवस, सिमरिया-एक के मुखिया, सरपंच, उप मुखिया, उप सरपंच, वार्ड सदस्य एवं कचहरी पंच को पंचायती राज में विकास का पाठ पढ़ाया गया। प्रशिक्षण के दौरान समेकित योजना, ग्राम सभा की अहमियत, सात निश्चय, 14वीं आयोग, सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अनीता कुमारी ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान सभी 17 पंचायतों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके तहत 26 से 28 अगस्त तक मल्हीपुर दक्षिणी, सिमरिया दो, मैदावभनगामा, 29 से 31 अगस्त तक मल्हीपुर उत्तर, पपरौर, सहुरी, एक से तीन सितंबर को अमरपुर, बथौली, पांच से सात सितंबर को नींगा, केशावे, आठ से दस सितंबर को महना, नुरपुर, 12 से 14 सितंबर को वभनगामा, मोसादपुर पंचायत के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मौके पर एमओ नरेंद्र कुमार, एलइओ शोभा रानी सहित अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी