एक धुर जमीन के पैसे को भाइयों में खूनी संघर्ष, एक की मौत

बेगूसराय। नावकोठी थाना क्षेत्र के पीरनगर गांव में पंचायत के फैसले के अनुसार एक धुर जमीन का मुआवजा मा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 12:03 AM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 12:03 AM (IST)
एक धुर जमीन के पैसे को भाइयों में खूनी संघर्ष, एक की मौत
एक धुर जमीन के पैसे को भाइयों में खूनी संघर्ष, एक की मौत

बेगूसराय। नावकोठी थाना क्षेत्र के पीरनगर गांव में पंचायत के फैसले के अनुसार एक धुर जमीन का मुआवजा मांगने का खामियाजा मंझले भाई को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। दिल्ली में मजदूरी कर अपनी दो पत्नियों और छह बच्चों का भरण पोषण करने वाला दिलीप पासवान होली में अपने गांव वापस आया था। आने के बाद से मुआवजे की रकम के लिए वह बड़े भाई पर दबाव बना रहा था। इसी दौरान रविवार की सुबह दोनों भाइयों में विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट के बाद चाकूबाजी में बदल गयी। मुआवजे देने से मना करने पर मंझले भाई ने चाकू से बड़े भाई पर वार कर दिया। इससे आक्रोशित बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से पलटवार किया जिससे मंझला भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। भाइयों के बीच खूनी संघर्ष होता देख परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए भेजा लेकिन रास्ते में ही एक की मौत गयी वहीं बड़े भाई को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार नावकोठी थाना क्षेत्र के गम्हरिया पीरनगर निवासी स्व. दामोदर पासवान के तीन पुत्रों में स्थानीय स्तर पर पंचायत कर संपत्ति का बंटवारा किया गया था। बड़े भाई राम प्रकाश पासवान, मंझले भाई दिलीप पासवान और छोटे भाई बबलू पासवान आपसी सहमति से घर के 15 धुर जमीन में 8 धुर जमीन बड़े भाई , 7 धुर जमीन मंझले भाई के हिस्से में रहा वहीं छोटे भाई को घर से अलग एक 14 धुर जमीन में हिस्सेदारी तय करते हुए बड़े भाई रामप्रकाश को एक धुर जमीन का मुआवजा मंझले भाई को देने की बात तय की गयी थी। इसी मुआवजे और तीनों को बराबर हिस्सा देने को लेकर भाइयों में पूर्व से ही विवाद चल रहा था। मृतक ने दो शादियां की थी और दोनों पत्नियों से उसे छह बच्चे हैं। दूसरी पत्नी के साथ वह दिल्ली में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। सहोदर भाइयों के बीच खूनी संघर्ष की सूचना मिलते ही नावकोठी थानाध्यक्ष शशि कुमार ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। गंभीर रूप से घायल बड़े भाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहली पत्नी मिटू देवी से चार लड़कियां है जबकि दूसरी पत्नी राधा देवी से दो लड़के हैं। घटना के बाद मंझौल डीएसपी ओम प्रकाश, इंस्पेक्टर रामस्वार्थ पासवान व थानाध्यक्ष शशि कुमार ने पीरनगर स्थित घटनास्थल पर मामले की जांच की है। समाचार प्रेषण तक पुलिस पोस्टमार्टम व परिजनों को बयान लेने में लगी है। इधर सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि धारदार हथियार से घायल होने के बाद तुरंत इलाज के अभाव में दिलीप की जान चली गयी है। घटना के तुरंत बाद चिकित्सकों के यहां ले जाने से जान बचायी जा सकती थी। स्थानीय पुलिस ने भी चिकित्सकों की बात का समर्थन करते हुए बताया है कि घटना के बाद सभी घायल को छोड़ कर भाग खड़े हुए थे। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने घायल को हाथ लगाने की भी पहल नहीं की। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी रामचन्द्र पासवान ने सदर अस्पताल में बताया कि भाइयों में पूर्व से संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।

chat bot
आपका साथी