बखरी अनुमंडल में नए राशन कार्ड का किया वितरण

बखरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसडीओ कक्ष में रविवार को खाद्य सुरक्षा कानून के तहत ढ़ाई दर्जन लाभुकों के बीच नये राशन कार्ड का वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 06:22 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 06:22 PM (IST)
बखरी अनुमंडल में नए राशन कार्ड का किया वितरण
बखरी अनुमंडल में नए राशन कार्ड का किया वितरण

बखरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसडीओ कक्ष में रविवार को खाद्य सुरक्षा कानून के तहत ढ़ाई दर्जन लाभुकों के बीच नये राशन कार्ड का वितरण किया गया। राशन कार्ड का वितरण करते हुए एसडीओ सुधीर कुमार ने कहा, अनुमंडल क्षेत्र के वैसे परिवार जो राशन कार्ड से पूर्णत: वंचित हैं, उन्हें खाद्य सुरक्षा कानून के तहत नया राशन कार्ड मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने बागवन पंचायत की ¨रकू देवी, प्रियंका देवी, खुशबू देवी, रमिया देवी, चांदनी देवी, प्रमिला देवी, आशा देवी, मंजू देवी, मीना देवी, सुदामा देवी, फूलो देवी, सेंपुल देवी, राजकुमारी देवी सहित ढ़ाई दर्जन लाभुकों के बीच नये राशन कार्ड का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने लाभुकों से अपने-अपने घर में शौचालय निर्माण के साथ बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने कहा, धीरे-धीरे राशन कार्ड से वंचित प्रखंड के सभी परिवार को राशन कार्ड मुहैया करा दिया जाएगा। उन्होंने लाभुकों से धैर्य रखने की अपील की है। मौके पर जेएसएस श्याम अचल, सामाजिक कार्यकर्ता संजय राय, अनुमंडल के वरीय लिपिक मो. मसलेउद्दीन के अलावा राशन कार्ड लेने वाले लाभुक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी