सीढ़ी से गिरने से बच्चे की मौत

बखरी प्रखंड क्षेत्र में एक पुरानी कहावत दही काटते खोंच लगना उस समय चरितार्थ हो गई जब प्रखंड अंतर्गत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 05:07 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 05:07 PM (IST)
सीढ़ी से गिरने से बच्चे की मौत
सीढ़ी से गिरने से बच्चे की मौत

बखरी प्रखंड क्षेत्र में एक पुरानी कहावत दही काटते खोंच लगना उस समय चरितार्थ हो गई जब प्रखंड अंतर्गत घाघरा पंचायत के मधुआ गांव में खेलने के क्रम में एक ढ़ाई साल के बच्चे की सीढ़ी से गिरकर मौत हो गई। बताया जाता है कि मधुआ निवासी दिलीप ठाकुर का ढ़ाई वर्षीय पुत्र घर में खेल रहा था। इसी दौरान वह सीढ़ी से महज एक फीट की दूरी से नीचे गिर गया। सीढ़ी से नीचे गिरने के बाद बच्चे को सांस लेने में परेशानी होने लगी। बच्चे की स्थिति की नाजुकता को देखते हुए परिजनों ने उसे आनन-फानन में स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक के प्रयास के बाद भी बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी। बच्चे की मौत के बाद उसके माता-पिता का हाल बेहाल है। परिजनों में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।

chat bot
आपका साथी