बलिया की अंजलि ने बिहार को दिलाया कांस्य पदक

बेगूसराय। राजस्थान के अलवर शहर में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय स्कूली गेम्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता के अंडर-14 आयुवर्ग में बेगूसराय के छोटी बलिया ऊपर टोला निवासी अंजलि कुमारी ने अंडर-35 किलोग्राम भार वर्ग में बिहार को कांस्य पदक दिलाया। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि अंजलि को कठिन ड्रा मिला था। परंतु उसने अपने तकनीक कौशल के सहारे पहले मुकाबले में मणिपुर दूसरे दौर में नवोदय विद्यालय की टीम तथा तीसरे दौर में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी को हरा कांस्य पदक प्राप्त करने में सफलता हासिल की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 07:16 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 07:16 PM (IST)
बलिया की अंजलि ने बिहार को दिलाया कांस्य पदक
बलिया की अंजलि ने बिहार को दिलाया कांस्य पदक

बेगूसराय। राजस्थान के अलवर शहर में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय स्कूली गेम्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता के अंडर-14 आयुवर्ग में बेगूसराय के छोटी बलिया ऊपर टोला निवासी अंजलि कुमारी ने अंडर-35 किलोग्राम भार वर्ग में बिहार को कांस्य पदक दिलाया।

जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि अंजलि को कठिन ड्रा मिला था। परंतु उसने अपने तकनीक, कौशल के सहारे पहले मुकाबले में मणिपुर, दूसरे दौर में नवोदय विद्यालय की टीम तथा तीसरे दौर में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी को हरा कांस्य पदक प्राप्त करने में सफलता हासिल की। अंजलि बेगूसराय के बलिया ताइक्वांडो क्लब में अपने पिता सह प्रशिक्षक मनोज कुमार स्वर्णकार से प्रशिक्षण प्राप्त करती है। साथ ही बरौनी क्लब के खिलाड़ी सिद्धित कुमार तथा सेंट जूडस के ताशि़क शब्बीर व वैष्णवी ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन पदक से चूक गए। जिला शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक भुवन कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार, जिला कोच मणिकांत, कल्याण केंद्र सचिव फुलेना रजक, मीडिया प्रभारी वागीश आनंद, बरौनी ताइक्वांडो क्लब के अध्यक्ष संजय सिंह, प्रशिक्षक मो. फुरकान, जयशंकर चौधरी, मनोज कुमार स्वर्णकर, मो. आबिद, चौधरी •ाीशान, महेंद्र कुमार, शिव कुमार, रुपेश कुमार, धर्मवीर कुमार, नीरज कुमार आदि ने खिलाड़ियों को पदक के लिए शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी