50 शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार, फर्जी तरीके से बहाल होने की जांच शुरू

बेगूसराय। चेरिया बरियारपुर प्रखंड के 50 शिक्षकों की डिग्री जांच के दायरे में आ गई है। इसकी सूचना से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 08:08 PM (IST)
50 शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार, फर्जी तरीके से बहाल होने की जांच शुरू
50 शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार, फर्जी तरीके से बहाल होने की जांच शुरू

बेगूसराय। चेरिया बरियारपुर प्रखंड के 50 शिक्षकों की डिग्री जांच के दायरे में आ गई है। इसकी सूचना से प्रभावित शिक्षकों में हड़कंप है। जनवरी में रिटायर्ड हुए चेरिया बरियारपुर के तत्कालीन बीईओ ने इन शिक्षकों की डिग्री पर संदेह जताते हुए डीपीओ स्थापना को एक पत्र प्रेषित किया था। जिस पर एक्शन लेते हुए डीपीओ ने तत्काल प्रभाव से लिस्टेड सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के वेतन को बंद करते हुए बीईओ को जांच का आदेश दिया। जिस पर बीईओ ने कमेटी बनाकर जांच शुरू करवा दी है। सूची में शामिल हैं ये शिक्षक

महादेव अस्थान करोड़ के शिक्षक मनोज गोस्वामी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अर्जुन टोल की शिक्षिका आभा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर की शिक्षिका कृष्णा कुमारी, मध्य विद्यालय करोड़ की शिक्षिका कुमारी रीना, प्राथमिक विद्यालय बंगाली टोल की शिक्षिका विमल कुमारी, मध्य विद्यालय मकसपुर की शिक्षिका श्यामा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गाछीटोल की शिक्षिका ममता कुमारी व शिक्षक मनोज कुमार, मध्य विद्यालय चेरिया बरियारपुर के शिक्षक अर¨वद ठाकुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बढ़कुरबा के शिक्षक पवन चौपाल, मध्य विद्यालय चेरिया बरियारपुर की शिक्षिका आशा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरा की शिक्षिका सुमति कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बिचला टोला मुसहरी मंझौल के शिक्षक गिरीश कुमार, प्राथमिक विद्यालय ठाकुरबाड़ी मंझौल की शिक्षिका अर्चना कुमारी, उर्दू प्राथमिक विद्यालय कमला के शिक्षक रामविलास चौधरी, मध्य विद्यालय पवड़ा की शिक्षिका रंजना कुमारी व शिक्षक चंद्रभूषण कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी की शिक्षिका सुधा कुमारी, मध्य विद्यालय मेहदा शाहपुर की शिक्षिका कुमारी अनिता व शिक्षक र¨वद्र कुमार ठाकुर, मध्य विद्यालय बसही के शिक्षक प्रमोद कुमार, मध्य विद्यालय विक्रमपुर की शिक्षिका रानी कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गढसालय के शिक्षक प्रत्यूष कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनवर्षा के शिक्षक यशवंत कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तारा के शिक्षक अर¨वद कुमार चौधरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंभी डेरा की शिक्षिका रीना कुमारी, मध्य विद्यालय मंझौल बाजार की शिक्षिका निभा कुमारी, मध्य विद्यालय गोपालपुर की शिक्षिका मीरा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर घाट के शिक्षक जितेंद्र कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सकरौली की शिक्षिका रेखा झा, प्राथमिक विद्यालय महावीर स्थान गोपालपुर के शिक्षक मनोज कुमार, मध्य विद्यालय बसही की शिक्षिका कुमारी विमला सिन्हा व शिक्षक प्रमोद कुमार, मध्य विद्यालय करोड़ की शिक्षिका मंजुला कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धर्मपुर की शिक्षिका बुलबुल कुमारी, प्राथमिक विद्यालय जयमंगलपुर की शिक्षिका अरुणा देवी, प्राथमिक विद्यालय भीतियाराही के शिक्षक शशि भूषण भारती, कंचन कुमारी, बिरजू कुमार और रामबाबू कुमार, प्राथमिक विद्यालय मोची टोल पवड़ा के शिक्षक प्रमोद यादव, प्राथमिक विद्यालय पवड़ा घाट की शिक्षिका अंजना कुमारी, उर्दू प्राथमिक विद्यालय कमला के शिक्षक फारूक यजदानी, प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति मंझौल की शिक्षिका खैरउल निशा दराख्शां, प्राथमिक विद्यालय सहनी एवं मोची टोल के शिक्षक मुनी लाल महतो व शिक्षिका पूजा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय भैरव स्थान आकोपुर वार्ड नंबर चार की शिक्षिका किरण कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बसही मुसहरी के शिक्षक गंगा प्रसाद चौरसिया एवं प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर शाहजहांपुर की शिक्षिका इंद्रमति कुमारी का नाम शामिल है।

छह सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

आरोपित बनाये गए शिक्षकों के प्रमाणपत्र की जांच हेतु बीईओ ने छह सदस्य कमेटी का गठन किया है। जांच कमेटी में मध्य विद्यालय मकसपुर के प्रधानाध्यापक भवेश कुमार शर्मा, परिषद मध्य विद्यालय मंझौल के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, मध्य विद्यालय कुंभी के प्रधानाध्यापक संजय सहनी, मध्य उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीपुर के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार, प्रखंड साधन सेवी विजय कुमार ¨सह एवं प्रखंड लेखा सहायक अर¨वद कुमार शर्मा को कमेटी में शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी