फ्लिपकार्ट एजेंसी लूटकांड का उद्भेदन, सात गिरफ्तार

बरौनी (बेगूसराय) : 4 नवंबर की रात फुलवड़िया थाना क्षेत्र के शोकहरा मिर्चेया चौक स्थित इंस्टाकर्ट सर्व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 09:57 PM (IST)
फ्लिपकार्ट एजेंसी लूटकांड का उद्भेदन, सात गिरफ्तार
फ्लिपकार्ट एजेंसी लूटकांड का उद्भेदन, सात गिरफ्तार

बरौनी (बेगूसराय) : 4 नवंबर की रात फुलवड़िया थाना क्षेत्र के शोकहरा मिर्चेया चौक स्थित इंस्टाकर्ट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (फ्लिपकार्ट एजेंसी) के कर्मियों से नकाबपोश सशस्त्र अपराधियों द्वारा लूटकांड मामले का उद्भेदन कर लिया गया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने फुलवड़िया थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी। एसपी ने बताया कि 04 नवम्बर की रात फ्लिपकार्ट एजेंसी से अज्ञात अपराधकर्मियों ने 3 लाख 79 हजार 429 रुपये नगद, 18 मोबाइल पैकेट सहित अन्य सामान लूट लिया था। मामले के उद्भेदन के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) अमृतेश कुमार एवं तेघड़ा डीएसपी आशीष आनंद के नेतृत्व में फुलवड़िया थानाध्यक्ष विवेक भारती, बछवाड़ा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, चकिया थानाध्यक्ष सुमित कुमार, एफसीआई थानाध्यक्ष ज्योति कुमार, लोहियानगर थानाध्यक्ष राम प्रताप पासवान, नगर थाना के सअनि पुरुषोत्तम झा समेत चीता सशस्त्र बल की एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी। इस दौरान घटना में शामिल कुल सात अपराधियों को लूटी गयी राशि से 01 लाख रुपये नगद, लूटे गये सीलबंद 18 मोबाइल, कांड में प्रयुक्त 13 मोबाइल, 03 देशी कट्टा, 05 जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 02 बाइक सहित लूट की राशि से खरीदी गयी एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में फुलवड़िया थाना क्षेत्र अन्तर्गत फुलवड़िया गांव निवासी गणेश कुमार राम, शोकहरा बग्रहाडीह निवासी रवि कुमार, नगर थानान्तर्गत हेमरा गांव निवासी शिवम प्रियदर्शी, तेघड़ा थानाक्षेत्र अन्तर्गत बिरनिया बाजार निवासी विवेक कुमार, बरौनी फ्लैग निवासी नीतीश कुमार, किरतौल निवासी लालो उर्फ अमित कुमार एवं शाम्हो थानाक्षेत्र अन्तर्गत अकबरपुर निवासी नीतीश कुमार शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार गणेश कुमार के बारे में बताया कि इसके विरुद्ध फुलवड़िया थाना में मामला दर्ज है। 15 दिन पूर्व ही वह बेगूसराय जेल से बाहर निकला है। गिरफ्तार शिवम प्रियदर्शी के विरुद्ध फुलवड़िया थाना एवं नगर थाना में मामला दर्ज है। यह भी 25 दिन पूर्व ही बेगूसराय जेल से रिहा हुआ है। एजेंसी का डिलीवरी ब्वाय था लाइनर

गिरफ्तार अपराधियों में बरौनी फ्लैग निवासी नीतीश कुमार इसी एजेंसी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। वही इस घटना में लाइनर का काम किया था। उन्होंने बताया कि इस कांड का उदभेदन करना बेगूसराय पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। गठित टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी