एमडी ने दिए विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में विद्युत विभाग की बैठक सम्पन्न हुई

By Edited By: Publish:Sat, 21 Mar 2015 07:38 PM (IST) Updated:Sat, 21 Mar 2015 07:38 PM (IST)
एमडी ने दिए विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश

जागरण संवाददाता, बेगूसराय :

समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में विद्युत विभाग की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी बाला मुरुगन डी ने जिला में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विद्युत आपूर्ति, विद्युत परियोजना, संचरण आदि की स्थिति की जानकारी ली। समीक्षोपरान्त उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जिला में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति को ले जनता को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले अभियंताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। विभागीय अभियंताओं को राजस्व, मीटर रीडिंग, बिलिंग आदि पर खास ध्यान देने के निर्देश भी उन्होंने दिए। एमडी ने ग्रामीण विद्युतीकरण, बीआरजीएफ, विद्युत सब स्टेशन आदि के लिए भूमि उपलब्धता की प्रक्रिया में गति लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारी व कर्मियों को योजनाओं को ससमय पूरा करने के निर्देश भी दिए। कहा कि योजना क्रियान्वयन में कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इससे पूर्व उन्होंने बलिया एवं आफिसर कालनी में बन रहे विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण भी किया। निरीक्षणोपरान्त अधिकारियों को सब स्टेशन का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम सीमा त्रिपाठी, डीडीसी डा. कौशल किशोर, जिला विकास के प्रभारी पदाधिकारी लोकेश कुमार झा, विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी