जिला के 31 केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा आरंभ

जेएनएन बेगूसराय : जिला के 31 केंद्रों पर मंगलवार से मैट्रिक की परीक्षा आरंभ हुई। परीक्षा में 40 हजार

By Edited By: Publish:Tue, 17 Mar 2015 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2015 06:21 PM (IST)
जिला के 31 केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा आरंभ

जेएनएन बेगूसराय : जिला के 31 केंद्रों पर मंगलवार से मैट्रिक की परीक्षा आरंभ हुई। परीक्षा में 40 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। इधर, विभागीय अधिकारियों ने प्रथम दिन कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा का दावा किया है। दूसरी ओर परीक्षा के कारण आज दिनभर बेगूसराय जिला मुख्यालय, मंझौल, बखरी आदि में जाम लगा रहा। एसएच 55 पर जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

मंझौल अनुमंडल में चार परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण शुरू हुई। एमएस कालेज मंझौल में प्रथम पाली में 475 परीक्षार्थियों में 463 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं जयमंगला उच्च विद्यालय में कुल 202, आरडीपी प्लस टू बालिका विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 493 में 485 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के कारण बेगूसराय-रोसड़ा पथ पर जाम सा नजारा रहा। इधर, एसडीओ राशिद कलीम अंसारी, एसडीपीओ हरिशंकर कुमार, बीडीओ संजय कुमार दास, सीओ सुरेश कुमार ने सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

गढ़पुरा स्थित महंत सुखराम दास उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में उत्क्रमित उच्च विद्यालय रचियाही के 75 तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय पर्रा के 21 छात्रों को शामिल होना था। इसमें रचियाही के चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसकी जानकारी केंद्राधीक्षक देवेंद्र पासवान ने दी।

बखरी में तीन परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण शुरू हुई। मवि बखरी परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 463 परीक्षार्थियों में सभी उपस्थित हुए। प्रोजेक्ट बालिका परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि प्रथम पाली में सभी 94 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि उवि शकरपुरा के केंद्राधीक्षक नरेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रथम पाली में 244 में 243 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

उच्च विद्यालय शकरपुरा में चारदीवारी नहीं होने के कारण बांस- बल्ला से घेराबंदी कर परीक्षा ली जा रही है। इस केंद्र पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त सुरक्षा बल एवं मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

बरौनी में मैट्रिक परीक्षा आरकेसी उच्च विद्यालय फुलवड़िया परीक्षा केंद्र पर प्रथम दिन शांतिपूर्ण संपन्न हुई। केंद्र के आसपास अभिभावकों की भारी भीड़ देखी गयी। एसडीओ तेघड़ा सुभाषचंद्र मंडल द्वारा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया। इधर केंद्राधीक्षक गजेंद्र झा ने बताया कि प्रथम पाली में कुल 248 परीक्षार्थियों में से दो परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। जबकि द्वितीय पाली में 870 परीक्षार्थियों में से पांच अनुपस्थित रहे।

वहीं तेघड़ा में प्रथम दिन मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। बेगूसराय डीपीओ अवधेश कुमार, तेघड़ा एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल, तेघड़ा एसडीपीओ मो. अब्दुल्लाह ने अनुमंडल मुख्यालय स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

इंसेट

परीक्षा के दौरान बीमार पड़े दो छात्र

साहेबपुर कमाल : भुजंगी उषा इंटर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे दो छात्र अचानक बीमार पड़ गए। केंद्राधीक्षक सतानंद संबुद्ध द्वारा तत्काल इसकी खबर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भेजी गयी। जहां से डा. अरविंद कुमार एवं डा. अजय कुमार परीक्षा स्थल पर पहुंचे और दोनों परीक्षर्थियों का इलाज किया।

चिकित्सकों ने बताया कि उच्च विद्यालय बागमारा के छात्र छपकी निवासी स्व. राम प्रवेश महतो के पुत्र सतीश कुमार को पेट में दर्द एवं दस्त की शिकायत थी। जबकि कर्पूरी ठाकुर उच्च विद्यालय लाखो के छात्र मनिअप्पा निवासी गुलशन कुमार चिकेन पाक्स से पीड़ित हैं।

इधर प्रखंड के दो परीक्षा केंद्र भुजंगी-उषा इंटर महाविद्यालय एवं जौहरी लाल उच्च विद्यालय साहेबपुर कमाल में दोनों पालियों में मंगलवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न हुई। इस अवसर पर एसडीओ बलिया मुकेश पांडेय एवं एएसपी कुमार आशीष ने केंद्रों का जायजा लिया।

जौहरी लाल उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक स्वर्णिमा कुमारी ने बताया कि पहली पाली में छह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य सतानंद संबुद्ध ने बताया कि पहली पाली में 1462 परीक्षार्थियों में दस परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में कुल 872 परीक्षार्थी शामिल हुए। दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी