राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा संपन्न

संवाद सहयोगी, बेगूसराय : उत्साहित युवाओं द्वारा गठित इनोवेटिव स्पार्क संस्था द्वारा रविवार को आयोजित

By Edited By: Publish:Sun, 08 Feb 2015 07:14 PM (IST) Updated:Sun, 08 Feb 2015 07:14 PM (IST)
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा संपन्न

संवाद सहयोगी, बेगूसराय : उत्साहित युवाओं द्वारा गठित इनोवेटिव स्पार्क संस्था द्वारा रविवार को आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की गयी। विकास विद्यालय डुमरी एवं गाछी टोला के राजेंद्र नगर स्थित मिलेनियम ग‌र्ल्स हाईस्कूल के परीक्षा केंद्र में आठ सौ छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सफल परीक्षा के आयोजन में इनावेटिव स्पार्क के निदेशक केशव कुमार सिंह, सह निदेशक तरुण कुमार व रोहन राज, विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दूसरी ओर इनोवेटिव स्पार्क द्वारा वीरपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मुरादपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में मंजू मीरा अस्पताल के डा. ब्रजेश कुमार के द्वारा क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर मरीजों को नि:शुल्क दवा भी दी गई। मालूम हो कि जिला के मेधावी छात्र-छात्राओं को दिशा निर्देश करने के लिए तरुण एवं रोहण द्वारा एक संस्था बनाया गया है। इसमें इंजीनियरिंग, चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं के परीक्षा की तैयारी से अवगत कराया जाता है।

chat bot
आपका साथी