42 सदस्यीय अंचल परिषद का गठन

संवाद सूत्र, तेघड़ा (बेगूसराय) : उत्तर तेघड़ा के मध्य विद्यालय तेघड़ा में चल रहे भाकपा का दो दिवसीय 22व

By Edited By: Publish:Sun, 08 Feb 2015 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 08 Feb 2015 06:47 PM (IST)
42 सदस्यीय अंचल परिषद का गठन

संवाद सूत्र, तेघड़ा (बेगूसराय) : उत्तर तेघड़ा के मध्य विद्यालय तेघड़ा में चल रहे भाकपा का दो दिवसीय 22वां अंचल सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया। मौके पर भाकपा के जिला परिषद सदस्य का. चंद्रभूषण सिंह उर्फ जुलूस सिंह ने कहा कि भाकपा कार्यकर्ता संघर्ष को तेज करें। जनता, जनसमस्या और संघर्ष के बदौलत अपनी जमीन पर काबिज रहेंगे। वहीं बरौनी अंचल मंत्री का. राम रतन सिंह ने कहा कि भाकपा कैडर संगठन को मजबूत करें और 2015 के विधानसभा चुनाव के लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की नीति जनविरोधी है। भाकपा नेता हक हुकूक के लिए लगातार संघर्ष करेगी।

मौके पर अध्यक्ष मंडली में शामिल पूर्व प्रमुख रामस्वारथ सहनी, का. अब्दुल समद एवं का. रामउचित पासवान के द्वारा अंचल परिषद के गठन पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही रामउदगार पासवान, उप प्रमुख रंजीत कुमार, रामबहादुर पासवान, योगेंद्र ठाकुर, जनार्दन यादव, सनातन सिंह, अरुण यादव सहित 42 सदस्यीय अंचल परिषद कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल द्वारा राजनीतिक सांगठनिक प्रतिवेदन भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। मौके पर रामरतन सिंह, राजेंद्र चौधरी, प्रदीप राय, रामप्रवेश सिंह, रवींद्र कुमार, रामनंदन तांती, राजाराम यादव, इनोद पासवान, अजीत कुमार मिश्र आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी