बलिया व तेघड़ा में होगी व्यवहार न्यायालय की स्थापना

बलिया/तेघड़ा (बेगूसराय) : बलिया एवं तेघड़ा अनुमंडलवासियों की चिर प्रतीक्षित व्यवहार न्यायालय की मांग अ

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 04:15 AM (IST)
बलिया व तेघड़ा में होगी व्यवहार न्यायालय की स्थापना

बलिया/तेघड़ा (बेगूसराय) : बलिया एवं तेघड़ा अनुमंडलवासियों की चिर प्रतीक्षित व्यवहार न्यायालय की मांग अब पूरी होती दिख रही है।

उच्च न्यायालय के आदेश और राज्य सरकार की घोषणा के आलोक में बेगूसराय जिला जज गोपाल कृष्ण द्विवेदी मंगलवार को बलिया अनुमंडल कार्यालय पहुंचे एवं व्यवहार न्यायालय की स्थापना को लेकर विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एसडीओ मुकेश पांडेय व सीओ इरशाद आलम को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वहीं जमीन के बारे में भी जानकारी ली।

साथ ही तत्काल व्यवहार न्यायालय का कार्य प्रारंभ करने को लेकर अनुमंडल कार्यालय भवन के निचले तल के कमरे को देखा। न्यायालय का संचालन, रिकार्ड रूम आदि के लिए सात कमरों का चयन किया गया। मौके पर एपीपी रामसागर सहनी, एजीपी सतीशचंद्र साहा, अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रघुवर श्याम सिंह, महासचिव मणिशंकर यादव, अधिवक्ता सुनील सिन्हा, सत्यप्रकाश अंबष्ठ, अमर भूषण सिंह, शशिधर प्रसाद यादव, ब्रजकिशोर मेहता, नरेश यादव, शंभू प्रसाद अग्रवाल, मो. जफर हुसैन, जय शंकर हजारी, नरेश यादव, गणेश दास, संजय महतो आदि मौजूद थे।

इधर मंगलवार को तेघड़ा अनुमंडल मुख्यालय पहुंच कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने व्यवहार न्यायालय के संचालन को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। जिला जज श्री द्विवेदी ने व्यवहार न्यायालय के भवन निर्माण हेतु अनुमंडल कार्यालय के पीछे स्थित अधिगृहित 15 एकड़ जमीन का निरीक्षण भी किया। वहीं जेल निर्माण हेतु तेघड़ा एनएच-28 ओवरब्रिज के समीप स्थित जमीन का भी निरीक्षण किया।

इधर प्राप्त जानकारी अनुसार व्यवहार न्यायालय के संचालन हेतु अनुमंडल कार्यालय के निचले तल के छह कमरे मुहैया कराए जाने को लेकर सहमति बनी है।

जिला जज ने बताया कि मार्च 2015 तक न्यायालय कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।

मौके पर एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल, सीओ कमलेश कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रमोद सिंह, महासचिव रामप्रवेश सिंह, अशोक कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार महतो, निरंजन कुमार सिन्हा, सुबोध सिन्हा, शशिभूषण सिंह, अरुण यादव, सुजय सिन्हा आदि मौजूद थे।

परिसर को गंदा करने पर होगा जुर्माना : जिला जज कृष्ण गोपाल द्विवेदी के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके पहले जिला जज ने अधिवक्ताओं, न्यायिककर्मियों एवं पक्षकारों से अपील करते हुए कहा कि व्यवहार न्यायालय परिसर समेत न्यायिक भवन के आसपास पान का पीक न फेंके, ऐसा करने वालों से पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने नगर निगम को एक पत्र प्रेषित कर न्यायालय परिसर में पीकदान रखवाने का निर्देश दिया है। अभियान के दौरान प्रधान न्यायाधीश वायुनंदन लाल श्रीवास्तव, प्रथम अपर जिला जज विनय कुमार सिन्हा, एनएन सिंह, संजय कुमार, राजेंद्र प्रताप सिंह, सीजेएम सुमन कुमार, जज प्रशासन सुभाषचंद्र, न्यायिक अधिकारी देवप्रिय, राकेश कुमार द्विवेदी, श्रीप्रकाश, सबजज चंद्रमोहन झा, बाल्मीकि प्रसाद सिंह, रामकृष्ण सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी