102 एंबुलेंस कर्मियों ने दी हड़ताल पर जाने की धमकी

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : दस सूत्री मांगों को ले 102 एंबुलेंस कर्मियों ने 2 फरवरी से हड़ताल पर जा

By Edited By: Publish:Mon, 12 Jan 2015 11:18 AM (IST) Updated:Mon, 12 Jan 2015 11:18 AM (IST)
102 एंबुलेंस कर्मियों ने दी हड़ताल पर जाने की धमकी

जागरण संवाददाता, बेगूसराय :

दस सूत्री मांगों को ले 102 एंबुलेंस कर्मियों ने 2 फरवरी से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। इसको ले एंबुलेंस कर्मियों ने सिविल सर्जन को आवेदन भी दिया है। सिविल सर्जन को दिए आवेदन में एंबुलेंस कर्मी रामानंद कुमार, चन्द्र भूषण कुमार, गोपाल कुमार, हरेराम कुमार, राजीव रंजन कुमार, मुकेश कुमार सिंह, ईएमटी राजू कुमार, भूषण कुमार राय आदि ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत 102 एंबुलेंस कर्मियों का बकाया भुगतान अविलंब करने, ईएमटी चन्द्रभूषण कुमार व धर्मवीर कुमार द्वारा किए गए अतिरिक्त कार्य का भुगतान करने, एंबुलेंस कर्मियों का पहचान पत्र निर्गत करने, सिर्फ 8 घंटे कार्य लेने, वेतनवृद्धि करने, ईएमटी का वेतन 18 हजार एवं चालकों का वेतन 15 हजार करने, एंबुलेंस पर एक मोबाइल सेट उपलब्ध कराने, रिक्त पदों पर पूर्व में कार्यरत ईएमटी एवं चालकों को बहाल करने, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा हटाने की दी जा रही धमकी पर रोक लगाने आदि की मांग सिविल सर्जन से की है। सिविल सर्जन को दिए आवेदन में एंबुलेंस कर्मियों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रबंधकों द्वारा खराब पड़े एंबुलेंस को ठीक नहीं कराया जाता है। साथ ही वेतन भुगतान के विरूद्ध रेफरल अस्पताल मंझौल एवं चेरिया बरियारपुर में एंबुलेंस कर्मियों के वेतन भुगतान के विरूद्ध अवैध राशि की मांग भी की जाती है।

chat bot
आपका साथी