दो दिवसीय अंतर युवा खेल उत्सव का उद्घाटन

संवाद सूत्र, बीहट : स्टूडेंट्स क्लब बीहट के संरक्षक स्मृति शेष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह के सम्मान में न

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 10:03 AM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 10:03 AM (IST)
दो दिवसीय अंतर युवा खेल उत्सव का उद्घाटन

संवाद सूत्र, बीहट : स्टूडेंट्स क्लब बीहट के संरक्षक स्मृति शेष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह के सम्मान में नेहरू युवा केंद्र, कौशल विकास, उद्यमशीलता युवा कार्यक्रम ख्ेाल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दो दिवसीय अंतर युवा खेल उत्सव 22 से 23 नवंबर तक आयोजित की जा रही है। शनिवार को स्टूडेंट्स क्ल्ब के मैदान में खेल उत्सव का शुभारंभ नारियल फोड़ कर एएसपी कुमार मयंक ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान कबड्डी, बालीवाल एवं कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में मटिहानी के स्टूडेंट्स क्लब ने बीहट को एवं बरौनी ग्रामीण टीम ने डीएवी एचएफसी को पराजित किया। बालीवाल में दुलारपुर ने बनद्वार को एवं तेघड़ा ने मधरापुर को पराजित किया। कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान जिला टीम का चयन किया गया। इसमें मधरापुर के पुरुषोत्तम, कन्हैया एवं सुमित, गढ़पुरा के मो. असलम, पहसारा के मोहन कुमार का जिला कुश्ती टीम में चयन किया गया। निर्णायक की भूमिका में प्रसन्ना प्रशांत, राजकिशोर, रणवीर, रंजीत डान, रामाज्ञा सिंह, कुश्ती में जिला कुश्ती संघ के सचिव कुंदन ठाकुर शामिल थे। इस अवसर पर न्यू कार्बन के प्रबंधक राज कुमार सिंह राजू, भाकपा के अंचल मंत्री राम रतन सिंह, संरक्षक हरिश्चंद्र सिंह, महासचिव नवल किशोर सिंह, रामानंद सिंह, पूर्व मुखिया रामाधार सिंह, भोगी शर्मा, फूलेना राय, अजय सिंह, राजीव नंदन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी