अभाविप ने निकाला विजय जुलूस

बेगूसराय सदर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी एक मांग पूरी होने पर शुक्रवार को

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 01:02 AM (IST)
अभाविप ने निकाला विजय जुलूस

बेगूसराय सदर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी एक मांग पूरी होने पर शुक्रवार को शहर में विजय जुलूस निकाला। स्व. विश्वनाथ सिंह शर्मा महाविद्यालय परिसर से नगर मंत्री अजय कुमार व नगर अध्यक्ष विजेंद्र कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने एक जुलूस निकाला जो पावर हाउस होते हुए स्वामी विवेकानंद चौक पहुंचा। जहां पर छात्रों ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा बेगूसराय में विवि उपकेंद्र खोलने की घोषणा का स्वागत करते हुए एक दूसरे को रंग अबीर लगाया तथा अपने आंदोलन की सफलता पर जमकर आतिशबाजी की। जिला प्रमुख मिलन कुमार व नगर उपाध्यक्ष रवि रौशन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद बेगूसराय में लानामिवि उपकेंद्र खोलने की मांग को लेकर विगत कई वर्षो से आंदोलनरत थी। विगत दिनों मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने को-आपरेटिव कालेज परिसर में विवि उपकेंद्र खोलने की घोषणा की। इसके साथ ही अभाविप नेताओं ने कहा कि हम सिर्फ विवि उपकेंद्र ही नहीं बल्कि विश्वविद्यालय, मेडिकल कालेज व इंजीनियरिंग कालेज खोलने तक आंदोलन जारी रखेंगे। इस अवसर पर प्रदेश सहमंत्री अजीत चौधरी, मनीष, रोहित, शुभम, राजीव, मिलु, संजय, प्रेम, पवन कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी