राजेंद्र पुल को ले बनाया मानव श्रृंखला

By Edited By: Publish:Mon, 22 Sep 2014 10:22 AM (IST) Updated:Mon, 22 Sep 2014 10:22 AM (IST)
राजेंद्र पुल को ले बनाया मानव श्रृंखला

बेगूसराय सदर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से रविवार को ट्रैफिक चौक पर राजेंद्र पुल मरम्मत की मांग को ले मानव श्रृंखला बनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर राजेंद्र पुल के सड़क मार्ग की मरम्मत की मांग को एकबार फिर सामने रखा।

इस अवसर पर अभाविप के प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि राजेंद्र पुल की स्थिति दिनोदिन बदतर होती जा रही है। परंतु, सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर एनएचआइ तो दूसरी ओर रेलवे अपनी डफली अपना राग अलापने में लगी हुई है। एनएचआइ कहती है कि उसने राजेंद्र पुल मरम्मत के लिए रेलवे विभाग को राशि निर्गत कर दी है। जबकि रेलवे कार्य करने की अपनी पुरानी शैली पर कायम है। जिससे आमजनों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि अभाविप राजेंद्र पुल की मरम्मत के लिए लगातार संघर्ष करती रहेगी।

मौके पर नगर अध्यक्ष विजेंद्र कुमार, नगर मंत्री अजय कुमार, मृत्युंजय कुमार वीरेश, कैलाश कुमार, मनीष कुमार, विकास, लालजी, रोहित, सोनू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी