डीएम ने लिया नमक सत्याग्रह स्थल का जायजा

By Edited By: Publish:Tue, 09 Sep 2014 01:06 AM (IST) Updated:Tue, 09 Sep 2014 01:06 AM (IST)
डीएम ने लिया नमक सत्याग्रह 
स्थल का जायजा

सब हेड -लंबित प्रक्रिया की जानकारी ली व अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

-जमीन की मापी का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया

- अतिक्रमण हटाने और तालाब के जीर्णोद्धार की बात कही

संवाद सूत्र, गढ़पुरा : डीएम सीमा त्रिपाठी ने सोमवार को नमक सत्याग्रह स्थल गढ़पुरा का जायजा लिया। डीएम ने नमक सत्याग्रह स्थल के विकास की लंबित प्रक्रिया की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने

भूमिदाता ललित प्रसाद सिंह से भी बातचीत की और जमीन की मापी का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

डीएम सीमा त्रिपाठी ने

डीपीआरओ लोकेश नाथ झा को नमक सत्याग्रह स्थल का प्रारूप तैयार करवाने के संबंध में भी निर्देश दिए। वहीं मुख्य पथ से नमक सत्याग्रह स्थल तक की कच्ची सड़क का निर्माण आरइओ के माध्यम से कराने की बात कही।

डीएम ने पंचू सिंह पोखर का भी अवलोकन किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने उनसे कहा कि गांव का यह एकमात्र पोखर है जहां छठ पूजन समेत अन्य धार्मिक कार्य संपन्न किए जाते हैं। डीएम ने तालाब के जीर्णोद्धार की बात कही।

मौके पर उन्होंने बखरी एसडीओ अमित कुमार व गढ़पुरा सीओ प्रमोद कुमार रंजन को नमक सत्याग्रह स्थल पहुंच पथ तथा पोखर की मापी करा अतिक्रमण हटाने को कहा।

इस अवसरपर बीडीओ मो. शमशीर मल्लिक, महेंद्र नारायण सिंह, नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के महासचिव राजीव कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी