कृष्णाष्टमी पूजनोत्सव धूमधाम से आरंभ

By Edited By: Publish:Tue, 19 Aug 2014 08:42 PM (IST) Updated:Tue, 19 Aug 2014 08:42 PM (IST)
कृष्णाष्टमी पूजनोत्सव धूमधाम से आरंभ

जेएनएन, तेघड़ा/बलिया : ऐतिहासिक भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले का तेघड़ा में विभिन्न पंडालों का उद्घाटन हर्षोल्लास से किया गया। मुख्य मंडप पूर्वी चौक का उद्घाटन डीएम सीमा त्रिपाठी एवं एसपी मनोज कुमार ने किया। मौके पर डीएम सीमा त्रिपाठी ने तेघड़ा मेले की प्रशंसा की। साथ ही कहा तेघड़ा वृंदावन में तब्दील हो चुका है। तेघड़ावासियों में श्रीकृष्ण भक्ति कूट-कूट कर भरी हुई है। वहीं एसपी मनेाज कुमार ने कहा कि तेघड़ा मेला में सुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मेला आयोजन में महिलाओं की भागीदारी जरूरी है। मौके पर नप के मुख्य पार्षद सुरेश प्रसाद रौशन, अरुण कुमार, नरेश पोद्दार, कृष्णनंदन सिंह, एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल, डीएसपी मो. अब्दुल्लाह सहित अन्य मौजूद थे। वहीं प्रधान मंडप उत्तरी क्षेत्र का उद्घाटन सांसद डा.भोला सिंह ने किया। मौके पर हरेराम राय, शंभू कुमार, रामयज कुमार सहित अन्य मौजूद थे। जबकि आदर्श युवा मंच मेला समिति मेन रोड का उद्घाटन डीएम सीमा त्रिपाठी व एसपी मनोज कुमार ने किया। मौके पर अमित कलोठिया, सुशील केजरीवाल, शिव कुमार केजरीवाल मौजूद थे।

वहीं मां दुर्गा पूजा मेला समिति उत्तरी क्षेत्र का उद्घाटन मुखिया हेमंत कुमार ने की। जबकि प्राचीन मंडप मेन रोड का उद्घाटन सांसद डा. भोला सिंह ने किया। इधर रजिस्ट्री कार्यालय परिसर स्थित मंडप का उद्घाटन एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल ने की। उद्घाटन के उपरांत तेघड़ा में तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेला प्रारंभ हो गया।

बलिया एवं डंडारी प्रखंड में कृष्णाष्टमी का पूजनोत्सव धूमधाम से मना। सोमवार की मध्य रात्रि भगवान कृष्ण के अवतार लेते ही मंदिरों में घंटा ध्वनि बजने लगी। लोग श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेव भजन गाने लगे। महाआरती हुई। भजन कीर्तन व जागरण से वातावरण भक्तिमय हो गया। भगतपुर रामजानकी मंदिर परिवार ने जमकर आतिशबाजी की। वहीं बलिया बाजार के अनारदेई सेठानी गोविंद भवन, उदासीन अखाड़ा श्रद्धालु पहुंचे।

chat bot
आपका साथी