मान्यता तो मिली, पढ़ाई नदारद

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 09:50 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 09:50 PM (IST)
मान्यता तो मिली, पढ़ाई नदारद

संवाद सूत्र, गढ़पुरा : शिक्षा के मौलिक अधिकार की बात जितनी भी की जाए, परंतु धरातल पर स्थिति दूसरी है। गढ़पुरा प्रखंड के चार उच्च विद्यालय को वर्ष 2008 में प्लस टू का दर्जा प्राप्त हुआ। जबकि इस वर्ष भी इन उच्च विद्यालयों में 11वीं व 12वीं की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी। इसका कारण इन उच्च विद्यालयों में प्लस टू की आधारभूत संरचना एवं शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होना बताया जाता है।

महंत सुखराम दास उच्च विद्यालय को ही लें, यहां 15 सौ छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक व सात शिक्षक हैं। जबकि वर्तमान शिक्षा नीति के तहत यहां 40 शिक्षकों की जरूरत है। इस विद्यालय में वर्ग कक्ष, खेल मैदान आदि है। परंतु, पर्याप्त मात्रा में शिक्षक नहीं रहने से मैट्रिक तक की पढ़ाई जैसे-तैसे की जा रही है। इस संबंध में बीइओ कृष्ण मोहन ठाकुर ने बताया कि प्लस टू के लिए शिक्षकों की बहाली के बाद इन उच्च विद्यालयों में शिक्षकों का नियोजन होना है। इसके बाद शैक्षणिक सत्र सुचारू ढंग से शुरू होंगे।

chat bot
आपका साथी