बोलेरो व मैजिक की टक्कर में दस घायल

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 07:01 PM (IST)
बोलेरो व मैजिक की टक्कर में दस घायल

संवाद सूत्र, बलिया : थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर मालगोदाम के नजदीक गुरुवार को मधेपुरा जा रही बोलेरो एवं बेगूसराय की ओर जा रही टाटा मैजिक सवारी गाड़ी में आमने-सामने टक्कर हो गई। बोलेरो चकिया से बारात लेकर मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना के बिसरिया झल्लाड़ी गांव लौट रही थी। जो रेलवे मालगोदाम के समीप टकरा गई। जिसमें टाटा मैजिक पर सवार साहपुर के रुपेश कुमार साह, सनहा की सबीना खातून, अपर टोला के अमित कुमार सोनी सहित पांच एवं मधेपुरा के बोलेरो चालक मिथिलेश झा, बिसरिया मधेपुरा के भूषण यादव, नवल यादव, राजीव कुमार, आनंदपुर के रामजी महतो, दुर्योधन मंडल घायल हो गए। जिसका इलाज बलिया अनुमंडलीय अस्पताल एवं निजी क्लिनिक में किया गया। वहीं रुपेश एवं अमित को इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बलिया पुलिस पहुंच कर दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया।

chat bot
आपका साथी