लकरामा में बिना ईट सो¨लग की पीसीसी ढलाई

बांका। लकरामा पंचायत के ढिवाकोलिया गांव में बिना ईंट सो¨लग के ही पीसीसी सड़क ढलाई का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 09:32 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 09:32 PM (IST)
लकरामा में बिना ईट सो¨लग की पीसीसी ढलाई
लकरामा में बिना ईट सो¨लग की पीसीसी ढलाई

बांका। लकरामा पंचायत के ढिवाकोलिया गांव में बिना ईंट सो¨लग के ही पीसीसी सड़क ढलाई का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नली गली योजना से वार्ड विकास समिति पर गुरुवार को गांव में 450 फीट लंबा बिना ईट सो¨लग का ही ढ़लाई करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया। अधिकारियों को आवदेन देकर इसकी जांच की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि पीसीसी ढलाई के नीचे खड़ा या पड़ा ईट सो¨लग किया जाता है। मगर यहां पर वार्ड विकास समिति ने बिना ईट सो¨लग के ही सड़क ढ़लाई कर दिया। इसके अलावा लकरामा गांव में भी इसी प्रकार बिना ईंट सो¨लग के पीसीसी ढ़लाई कर दी गई है। इस संबंध में पंचायत के मुखिया कमलाकांत यादव ने बताया कि क्षेत्र में ईट की समस्या को देख बिना ईट का स्टीमेट बनाया गया है। स्टीमेट के मुताबिक ईंट सो¨लग की जगह पर मोरंग मेटल पर पानी डालकर जेसीबी से समतलीकरण कर प्लास्टिक डालकर पीसीसी ढलाई की जानी है। ग्रामीण जानकारी के अभाव में अनियमितता की बात कह रहे हैं, प्राक्कलन के मुताबिक ही पीसीसी की ढ़लाई हो रही है।

chat bot
आपका साथी