खजूरी विद्यालय के समीप गिरा बिजली का तार, विरोध में प्रदर्शन

बांका। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खजूरी मोहनपुर के समीप अचानक बिजली का तार पोल से शुक्रवार को गिर गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 11:09 PM (IST)
खजूरी विद्यालय के समीप गिरा बिजली का तार, विरोध में प्रदर्शन
खजूरी विद्यालय के समीप गिरा बिजली का तार, विरोध में प्रदर्शन

बांका। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खजूरी मोहनपुर के समीप अचानक बिजली का तार पोल से शुक्रवार को गिर गया। इस कारण तार की चपेट में आने से गांव के ही कमलाकांत ¨सह एवं मुन्ना ¨सह के दो मवेशी झुलस गए। वहीं, विद्यालय परिसर में खेल रहे कई बच्चे बाल-बाल बच गए। यह देख पहले तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी। काफी देर तक किसी कर्मी के स्थल पर नहीं पहुंचे से नाराज ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। शंभूनारायण ¨सह, सुदर्शन कुमार, रिसभ कुमार, प्रमोद राम, करूणा देवी, रीना देवी, गुंजन भारती सहित अन्य ने बताया कि गांव में चार माह पूर्व ही बिजली का तार, पोल बदलने का काम किया गया है। जिसमें विभाग द्वारा पुराना उपकरण लगाने के साथ तार भी ढीला छोड़ दिया है। बताया कि इस चार माह के दौरान चार बार पोल से बिजली का तार नीचे गिरा है। इसके अलावा हल्की हवा चलते ही बिजली स्पार्क करने लगता है। बताया कि इसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग से किया गया है। लेकिन विभाग ने शिकायत को नजर अंदाज कर दिया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की है। ग्रामीणों ने घटना कि सूचना थाना को भी दी है। सूचना पर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया। उसके बाद विद्युत कर्मी को बुलाकर लाइन काटने का काम कराया। ग्रामीणों ने शीघ्र ही बिजली तार बदलवाने की मांग की है। थानाध्यक्ष ने भी बताया कि विद्युत विभाग की यह घोर लापरवाही है। इस बाबत विभाग के कनीय अभियन्ता जिकेश कुमार ने बताया कि उक्त गांव में टेक्नोफेव कंपनी द्वारा काम किया गया है। उन्होंने बिजली तार सहित अन्य सभी उपकरण को बदलने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी