पटना की टीम ने टटोली मनरेगा योजना की नब्ज

बांका। पटना से आई ग्रामीण विकास विभाग के राज्य गुणवत्ता अनुश्रवण टीम ने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे मनरेगा योजनाओं की नब्ज टटोली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 05:55 PM (IST)
पटना की टीम ने टटोली मनरेगा योजना की नब्ज
पटना की टीम ने टटोली मनरेगा योजना की नब्ज

बांका। पटना से आई ग्रामीण विकास विभाग के राज्य गुणवत्ता अनुश्रवण टीम ने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे मनरेगा योजनाओं की नब्ज टटोली। जांच टीम में शामिल अनुश्रवण पदाधिकारी रामनरेश राम व रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि योजना का अभिलेख उपलब्ध नहीं रहने से जांच में परेशानी आ रही है। जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि जब मनरेगा योजना की जांच पूर्व से निर्धारित थी तो योजना से जुड़े उपलब्ध होना चाहिए। इसको लेकर मनरेगा पीओ आरके दास ने कहा कि बिरनौधा पंचायत में चलाए गए मनरेगा योजना से संबंधित सभी अभिलेख डीआरडीए में जमा है। वहीं ग्रामीणों ने यहां मनरेगा योजना में की गई गड़बड़ी व लूट की शिकायत भी टीम से की। ग्रामीण कैलाश मंडल ने बताया कि बिरनौधा पंचायत में मनरेगा कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत डीडीसी से भी की गई है। जिसमें 2014 से लेकर अब तक पंचायत में धरातल की बजाय कागज पर ही करोड़ों की योजना चलाई गई। इसमें बिरनौधा मैदान के समीप नदी को पोखर बना दिया गया, तो एनपीएस बटेश्वर नगर मैदान को ट्रैक्टर से जोतकर मिट्टी भराई दिखाकर लाखों के राशि की निकासी कर ली गई। इसके अलावा भी कई योजनाओं में लूट की जानकारी टीम के सदस्यों को दी गई। वहीं, अनुश्रवण टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि मनरेगा योजना में की गई गड़बड़ी व लूट के हर ¨बदुओं पर गहराई से जांच की जाएगी। जिसमें दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी