मंदिर स्थापना को लेकर कराया गया मूर्ति का नगर भवन

बांका। जय शिव पार्वती मंदिर जयधाम उपरामा में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को विद्वान पंडितों की द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 10:25 PM (IST)
मंदिर स्थापना को लेकर कराया गया मूर्ति का नगर भवन
मंदिर स्थापना को लेकर कराया गया मूर्ति का नगर भवन

बांका। जय शिव पार्वती मंदिर जयधाम उपरामा में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को विद्वान पंडितों की देखरेख में अनुष्ठान कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। जय चौधरी के वंशजों ने बीच सरोवर में आकर्षक मंदिर की स्थापना कर वहां

शिव -पार्वती की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इससे ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है। इसके लिए ग्रामीणों ने पूरे गांव की ग्रामीण सड़कों के साथ नाले की साफ-सफाई भी की है। इस बाबत आचार्य मणिकांत चौधरी, प्रियंका भारती, अंजनी चौधरी ने बताया कि बौंसी गुरु धाम से पधारे प्रधान आचार्य पंडित विपिन मिश्र, उपाचार्य मुकेश शास्त्री, उदय मिश्र, आशीष चौधरी, रामाकांत द्वारा पूजनोत्सव महास्नान एवं मूर्ति का नगर भ्रमण कराया गया। शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर इसकी प्राण प्रतिष्ठा के बाद रात्रि में शिव पार्वती विवाह का आयोजन किया जायेगा।

chat bot
आपका साथी