अमरपुर में सगे भाई की गोली मारकर कर हत्या

बांका। थाना क्षेत्र भलुआर गांव में पारिवारिक विवाद में कमलेश्वरी यादव को उसके छोटे दो सहोदर भाई ने मिल मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 06:56 PM (IST)
अमरपुर में सगे भाई की गोली मारकर कर हत्या
अमरपुर में सगे भाई की गोली मारकर कर हत्या

बांका। थाना क्षेत्र भलुआर गांव में पारिवारिक विवाद में कमलेश्वरी यादव को उसके छोटे दो सहोदर भाई ने मिल मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना उस समय घटित हुई जब कमलेश्वरी यादव अपने बीमार पिता को दरवाजे पर दवाई खिला रहा था। इसी दौरान छोटा भाई रविन्द्र यादव एवं शैलेंद्र यादव ने कट्टा से दो गोली सीने में मार दी। परिजन इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाए। जहां डॉ. अभय प्रकाश चौधरी एवं डॉ. अशोक कुमार साह ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर मृतक कमलेश्वरी यादव के पुत्र संतोष कुमार यादव ने चाचा रविन्द्र यादव, शैलेंद्र यादव, चाची इंदू देवी, जूली देवी तथा चचेरा भाई दीपक कुमार व बिट्टू कुमार यादव के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उसके पिता कमलेश्वरी यादव पिछले एक दशक से पवई चौक स्थित घर में सपरिवार रहते थे। वे किराना दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। मंगलवार की सुबह पिता कमलेश्वरी यादव बीमार दादा को दवा खिलाने पैतृक गांव भलुआर आये और दादा को दरवाजे पर सत्तु पिलाकर दवा खिला रहे थे। रविन्द्र यादव व उनकी पत्नी इंदू देवी तथा शैलेंद्र यादव व उनकी पत्नी जूली देवी तथा दोनों के पुत्र क्रमश: दीपक व बिट्टू दरवाजे पर आकर पिताजी के साथ गाली-गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर चाचा रविन्द्र यादव तेजी से दरवाजे से घर गया और कट्टा हाथ में लेकर दरवाजे पर आ गया। इसी बीच शैलेंद्र यादव भी हाथ में कट्टा लेकर आ गया। जब तक मैं तथा मेरा छोटा भाई रंजीत जो उस समय पिताजी के साथ दरवाजे पर था कुछ समझ पाते इससे पहले दोनों ने मेरे पिता के सीने में दो गोली मार दी। मुझे तथा मेरे छोटे भाई को भी गोली मारने का प्रयास किया। लेकिन दोनों भाई ने मौके से भागकर जान बचाई। जानकारी के अनुसार कमलेश्वरी यादव पांचों भाई के बीच पवई चौक स्थित जमीन को लेकर लंबे दिनों से विवाद चल रहा था । कमलेश्वरी, शैलेंद्र एवं रविन्द्र का बाधक बना था। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया घटना की प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी