छात्रों को सप्ताह में दो दिन मौसमी फल देने पर बल

बांका। प्रखंड क्षेत्र के गोरगामा स्थित बीआरसी भवन में शुक्रवार को बीईओ तुषार कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 10:33 PM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 10:33 PM (IST)
छात्रों को सप्ताह में दो दिन मौसमी फल देने पर बल
छात्रों को सप्ताह में दो दिन मौसमी फल देने पर बल

बांका। प्रखंड क्षेत्र के गोरगामा स्थित बीआरसी भवन में शुक्रवार को बीईओ तुषार कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पोशाक, छात्रवृत्ति किशोरी स्वास्थ्य योजना की आरटीजीएस की गयी राशि का अद्यतन रिपोर्ट सभी विद्यालयों के प्रधान से देने पर बल दिया। सभी छात्रों का खाता 30 जून तक खुलवाने का निर्देश दिया। वहीं, सप्ताह में दो दिन मौसमी फल एमडीएम के बदले देने का निर्देश दिया गया। बीईओ ने बताया कि पोशाक की राशि, छात्रवत्ति, किशोरी स्वास्थ्य योजना की राशि सभी विद्यालय प्रधान के खाते में भेज दी गयी थी। लेकिन अबतक पचास से साठ प्रतिशत ही उपलब्धि मिली है। सभी को निर्देश दिया गया है उक्त योजनाओं की राशि आरटीजीएस के लिए बैंक में चेक जमा कर दें। तीन दिनों के अंदर छात्रों के खाते में राशि प्राप्त नहीं होने की स्थिति में बैंक जिम्मेवार होगा। बैठक में दैनिक जागरण में छपी खबर पत्नी के बदले पति चला रहा विद्यालय शीर्षक से खबर को बीईओ ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस मामले में संज्ञान में लेते हुए प्रधान पति कैलाश तांती से पूछताछ की।

chat bot
आपका साथी