जीत के साथ खगड़िया, सीतामढ़ी, औरंगाबाद व सहरसा अगले चक्र में

जमुई। 70 वें मोईनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का फीवर अब धीरे-धीरे दर्शकों पर चढ़ने लगा ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 08:56 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:09 AM (IST)
जीत के साथ खगड़िया, सीतामढ़ी, औरंगाबाद व सहरसा अगले चक्र में
जीत के साथ खगड़िया, सीतामढ़ी, औरंगाबाद व सहरसा अगले चक्र में

जमुई। 70 वें मोईनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का फीवर अब धीरे-धीरे दर्शकों पर चढ़ने लगा है। मंगलवार को खेले गए चार मुकाबलों में से पहला मैच खगड़िया और अररिया के बीच खेला गया। उसमें खगड़िया ने अररिया को 2-1 से शिकस्त देकर अगले चक्र में प्रवेश किया। मैच के चौथे ही मिनट में खगड़िया के 8 नंबर के खिलाड़ी असद रहमानी ने पहला गोल किया। एक गोल से पीछे होने के बाद अररिया की टीम ने कुछ जोर लगाया। लेकिन खगड़िया के 25 नंबर के खिलाड़ी विकास कुमार ने खेल के 25 वें मिनट में दूसरा गोल दाग कर टीम को बढ़त दिला दी।

अररिया की ओर से एकमात्र गोल दूसरे हॉफ के 73 वें मिनट में 08 नंबर के खिलाड़ी राजू मुर्मू ने किया। इस मैच में निर्णायक की भूमिका में संतोष कुमार पांडेय ने बेहतरीन व त्वरित निर्णय दिया। दूसरा मुकाबला शेखपुरा और सीतामढ़ी के बीच खेला गया। जिसमें सीतामढ़ी की टीम 2-1 गोल से मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश कर गई। सीतामढ़ी की ओर से पहला गोल 10 नंबर के खिलाड़ी रोशन कुमार ने 25 वें मिनट में किया। इसी बीच शेखपुरा के 58 नंबर के खिलाड़ी बबलू मरांडी ने गोल दाग कर टीम को बराबरी पर ला दिया। सीतामढ़ी की ओर से दूसरा गोल 10 नंबर के खिलाड़ी रोशन कुमार ने 83 वें मिनट में कर अपनी टीम को जीत दिला दी। मैच में निर्णायक अरूण हांसदा ने अच्छे खेल का परिचय दिया।

मंगलवार को टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला औरंगाबाद और दरभंगा के बीच खेला गया। उसमें औरंगाबाद ने दरभंगा को 2-1 से पराजित कर दिया। औरंगाबाद की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर 01 जयकुश सिंह ने 21 वें मिनट में कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। जबकि 29 वें मिनट में जर्सी नंबर 14 संतोष पासवान ने गोल कर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त बना ली। दरभंगा की ओर से एकमात्र गोल जर्सी नंबर 11 विकास कुमार ने किया। लेकिन उसके खिलाड़ी अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। ये तीनों मैच आरएमके मैदान पर खेले गए। वहीं, चौथा मुकाबला बाराहट के भेड़ामोड़ मैदान पर खेला गया। वहां सहरसा बनाम पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर के बीच खेला गया। उसमें सहरसा ने एकतरफा मुकाबले में सोनपुर को 4-0 से हरा दिया। मैच के 11 वें मिनट में जर्सी नंबर 9 सुनील कुमार ने अपनी टीम के लिए पहला गोल किया। वहीं 18 वें मिनट में जर्सी नंबर 14 ब्रहमदेव हांसदा ने दूसरा गोल दाग कर बढ़त बना ली। फिर 38 वें मिनट में जर्सी नंबर 7 अरूण कुमार ने तीसरा गोल दाग कर पहले हॉफ तक 3-0 की बढ़त बना ली। दूसरे हॉफ के बाद सहरसा का आक्रमक खेल जारी रहा। और 49 वें मिनट में जर्सी नंबर 10 दानिश हांसद ने चौथा गोल कर टीम को 4-0 से जीत दिला दी।

इस मौके पर काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी