शंभूगंज में मिले चार नए कोरोना संक्रमित

बांका। क्षेत्र में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने जोर पकड़ना शुरू दिया है। शुक्रवार को चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 11:29 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:04 AM (IST)
शंभूगंज में मिले चार नए कोरोना संक्रमित
शंभूगंज में मिले चार नए कोरोना संक्रमित

बांका। क्षेत्र में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने जोर पकड़ना शुरू दिया है। शुक्रवार को चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस बार करसोप, रायपुरा, चटमाडीह एवं बेलारी गांव में कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं। इसमें एक महिला एवं तीन पुरूष शामिल है। दो दिन पूर्व कुर्माडीह, शंभूगंज एवं नरौन गांव में एक-एक मरीज मिले हैं। इन चार दिनों के अंदर करीब एक दर्जन लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं। चुनावी जनसभा एवं दुर्गा मंदिर में उमड़ रही भीड़ से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा प्रबल हो गया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि संक्रमित मरीजों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर घर में आइसोलेट कर दिया गया है। कहा कि लोगों को भीड़ से परहेज करने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी