कड़ाके की ठंड में परीक्षार्थी 34 केंद्रों पर देंगे इंटर की परीक्षा

जागरण संवाददाता बांका कड़ाके की ठंड के बीच दो दिन बाद जिला के 34 केंद्रों पर इंटर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 08:15 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 08:15 PM (IST)
कड़ाके की ठंड में परीक्षार्थी 34 केंद्रों पर देंगे इंटर की परीक्षा
कड़ाके की ठंड में परीक्षार्थी 34 केंद्रों पर देंगे इंटर की परीक्षा

जागरण संवाददाता, बांका : कड़ाके की ठंड के बीच दो दिन बाद जिला के 34 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है। इस परीक्षा में 23 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को शामिल होना है। बिहार बोर्ड ने कई साल बाद ठंड व कोरोना को देखते हुए जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की छूट दे दी है। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की धड़कनें बढ़ी हुई है। एक फरवरी से दोनों पाली में परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा केंद्र बांका जिला मुख्यालय के अलावा कटोरिया, बौंसी, अमरपुर, रजौन, खेसर, फुल्लीडुमर में बनाया गया है। बेलहर, चांदन, शंभुगंज और धोरैया प्रखंड में कोई परीक्षा केंद्र नहीं बना है। 17 केंद्र पर छात्र तो 17 केंद्र पर छात्राओं की परीक्षा होगी। ढाकामोड़ से भी परीक्षा केंद्र हटा लिया गया है। परीक्षा को लेकर 13 सौ से अधिक शिक्षकों को वीक्षक ड्यूटी का पत्र जारी कर दिया गया है। सभी वीक्षक शनिवार से केंद्र पर योगदान करने लगेंगे। परीक्षा केंद्रों को रविवार को भी खुला रखा गया है। केंद्र पर सफाई और रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। कई केंद्र को आवश्यक संख्या में उपकरण जुटाना पड़ रहा है।प्रशासनिक स्तर से सभी केंद्र पर दंडाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है।

----------------------------

छात्रों का परीक्षा केंद्र 1.आरएमके इंटर स्कूल

2. सार्वजनिक उच्च विद्यालय सर्वाेदयनगर

3. पीटीजे महिला कालेज बांका

4. चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर बांका

5. टीआरपीएस उच्च विद्यालय ककवारा

6. सार्वजनिक इंटर कालेज सर्वोदयनगर

7. सरस्वती शिशु मंदिर करहरिया

8. डायट बांका

9. उत्क्रमित उवि कठेल अमरपुर

10. एलएन कालेज शाहपुर अमरपुर

11. सीएमएस उवि शाहपुर

12 राष्ट्रीय उवि धौनी रजौन

13. आरएसजे कालेज धौनी, रजौन

14. हरिहर चौधरी उवि बाराहाट

15.एसएनएस उवि मोहनपुर बाराहाट

16. बालादेव इटहरी उवि फुल्लीडुमर

17. उच्च विद्यालय कटोरिया छात्राओं का परीक्षा केंद्र 1. एसएस बालिका बांका

2. एमआरडी बांका

3. सार्वजनिक ड्ग्रिी कालेज सर्वोदयनगर

4. एनयूएचएस चुटिया अमरपुर बांका

5. डीएन सिंह कालेज भूसिया

6. शिव सुभद्रा एकेडमी रजौन

7. आदर्श बालिका उवि अमरपुर

8. बीडी एकेडमी अमरपुर

9.एलएनडी प्रोजेक्ट उवि बौंसी

10. गांधी उच्च विद्यालय सबलपुर, बाराहाट

11. उच्च विद्यालय खेसर

12.हिमालयन एकेडमी खेसर

13.सीएम कालेज मंदार बौंसी

14. सीएनडी बौंसी

15. खेमका सरस्वती विद्या मंदिर बौंसी

16. उच्च विद्यालय चंगेरी मिर्जापुर

17. प्रोजेक्ट बालिका उवि कटोरिया

chat bot
आपका साथी